यूपी आरक्षी भर्ती परीक्षा रद्द, अखिलेश-प्रियंका ने साधा निशाना, कासगंज की घटना को लेकर सीएम ने जताया दुख, 290 बसें जाएंगी अयोध्या...

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को सीएम योगी आदित्यनाथ ने निरस्त कर दिया है. जिसके बाद विपक्ष हमलावर हो गया है. अखिलेश और प्रियंका ने निशाना साधा. कासगंज में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली तालाब में गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई. अयोध्या दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को लेकर देवरिया से रवाना होंगी 290 बसें.

यूपी आरक्षी भर्ती परीक्षा रद्द, अखिलेश-प्रियंका ने साधा निशाना, कासगंज की घटना को लेकर सीएम ने जताया दुख, 290 बसें जाएंगी अयोध्या...

लखनऊ। बीते 17 और 18 फरवरी को हुए पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरस्त कर दिया है. सीएम योगी ने इसकी जानकारी खुद 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए दी. साथ ही कहा कि यह परीक्षा अगले 6 माह में पुनः आयोजित होगी. कहा कि सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकती.

सीएम योगी ने कहा है कि सरकार पूरी शुचिता के साथ दोबारा परीक्षा आयोजित करवाएगी. यह निर्णय सीएम योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा के बाद से उठ रहे सवाल और एसटीएफ की जांच के बाद आए रिपोर्ट की समीक्षा के बाद लिया है. छात्र परीक्षा को रद करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे और उन्हें विपक्षियों का साथ मिल रहा था. राजनीतिक पार्टियां इसे मुद्दा बना रही थी.

सीएम ने कहा कि दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी. मुख्यमंत्री योगी ने आश्वासन देते हुए कहा है कि युवाओं की मेहनत से खिलवाड़ और परीक्षा की शुचिता से समझौता स्वीकार नहीं किया जा सकता। मुख्यमंत्री के निर्देश पर गृह विभाग ने परीक्षा निरस्त करने का आदेश भी जारी कर दिया है.

अखिलेश यादव ने यूपी परीक्षा निरस्त होने पर सीएम पर साधा निशाना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश आरक्षी भर्ती परीक्षा-2023 के रद्द होने पर अखिलेश यादव ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने इसे युवाओं की जीत है और भाजपा सरकार के प्रपंचों की हार बताया है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि पहले तो भाजपाई कह रहे थे पेपर लीक ही नहीं हुए तो अब कैसे मान लिया. इसका मतलब अधिकारी और अपराधी मिले हुए थे और सरकार भी पीछे से अपना हाथ उनके सिर पर रखे हुई थी, लेकिन तमाम सबूतों के आगे चुनाव में ऐतिहासिक हार से बचने के लिए सरकार झुकने पर मजबूर हुई है.

अखिलेश ने आगे कहा कि भाजपा सरकार नौकरियों के नाम पर जो खेल बेरोज़गार युवक-युवतियों से खेल रही है, उसका सच अब सब समझने लगे हैं. दिखावे के लिए नौकरियाँ निकालना, अरबों रुपये की फीस ले लेना, पेपर लीक होने देना फिर निरस्त करने का नाटक करना… ये खेल भाजपा को इस बार बहुत महँगा पड़ेगा. इस बार युवाओं ने ठान लिया है कि न बहकावे में आएंगे न किसी भाजपाई झांसे में. युवा अगले हर चुनाव में भाजपा को बुरी तरह हराएंगे और हमेशा के लिए हटाएंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि युवा कह रहे हैं कि फीस के नाम पर जो पैसा लिया गया है कहीं वो भाजपा का चुनावी फंड न बन जाए, इसीलिए अभ्यर्थियों का फार्म ज़मा रहे लेकिन भाजपा सरकार फीस का पैसा अभी लौटाए और जब कभी दुबारा परीक्षा हो तो ऑन लाइन डिजिटल पेमेंट से तुरंत फिर से फीस ले ले.

कल तक झुठलाने वाले आज युवा शक्ति के आगे झुके

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार युवा शक्ति के सामने झुक गई है. कल तक पेपर लीक की बात ही झुठला रहे थे. वहीं राहुल गांधी ने इसे लेकर कहा कि एकजुट होकर लड़ने से ही अपना हक जीता जा सकता है. जो जुड़ेंगे वो जीतेंगे, जो बटेंगे वो कुचल दिए जाएंगे.

प्रियंका गाधी ने कहा कि कल तक सरकार में बैठे लोग पेपर लीक को झुठलाने की कोशिश में बयानबाजी कर रहे थे. जब युवा शक्ति के सामने इनका झूठ नहीं टिका तो आज परीक्षा रद्द कर दी. उप्र में हर परीक्षा का पेपर लीक होना भाजपा सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार का सबूत तो है ही उससे ज्यादा गंभीर है सरकार का बेपरवाह और भटकाऊ रवैया.  कहा कि पहले माना ही नहीं कि पेपर लीक हुआ, फिर छात्रों और अध्यापकों को धमकाने-डराने की कोशिश की, भ्रम फैलाने वाली बयानबाजी की. जिसका नतीजा ये है कि पेपर लीक करने वाले सरगना आजाद घूम रहे हैं. पूरा घटनाक्रम ये दिखाता है कि भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य के प्रति नहीं बल्कि अपनी छवि और परीक्षा माफिया को बचाने के प्रति गंभीर है. सरकार जल्द से जल्द नई तारीख की घोषणा करे और सुनिश्चित करे कि इस बार पेपर लीक नहीं होगा.

कासगंज में श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली तालाब में गिरी, सीएम और पीएम ने जताया दुख

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कासगंज में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली के तालाब में पलटने से 22 लोगों के मौत की पुष्टि हो पाई है. जिसमें सात बच्चे शामिल है. घटना के बाद धीरे-धीरे जैसे-जैसे मृतकों की संख्या बढ़ती गई, परिजनों की चीत्कार से लोगों की आंखे डबड़बा गई.

माघी पूर्णिमा पर थाना जैथरा क्षेत्र के गांव नगला कसा से गंगा स्नान को ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर करीब 54 लोग जा रहे थे. लोगों ने बताया कि श्रद्धालुओं से भरा  ट्रैक्टर-ट्राली गांव से सुबह साढ़े नौ बजे निकला और जैसे ही दरियावगंज के बाहर पहुंचा तो रफ्तार तेज होने से पुलिया पर अनियंत्रित हो गई. ट्रैक्टर सीधे तालाब में जा गिरा जिसके बाद ट्राली में सवार लोगों की चीख सुनकर गांव के लोग इकट्ठा कर मदद में जुट गए. हालांकि नदी के गहरा होने और ट्रॉली में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने से गांव वाले ज्यादा मदद नहीं कर पाए.

हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जुट गए. मौके पर पहुंचे कासगंज के डीएम, एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए. घटना की जानकारी सीएम योगी आदित्यनाथ को मिलने के बाद उन्होंने दुख जताते हुए मृतक परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार के मुआवजे का ऐलान कर दिया है. उन्होंने जिले के अफसरों को घायलों के उचित इलाज और प्रबंधन का निर्देश दिया है. घटना की जानकारी होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है.

प्रभु श्रीराम के दर्शन को देवरिया से अयोध्या जायेगी 290 बसें

देवरिया, भदैनी मिरर। अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में रिकार्ड बढ़ोत्तरी हुई है. देश के कोने-कोने से लोग दरबार पहुंच रहे है. वहीं, जनता को दर्शन करवाने के लिए भाजपा अभियान भी चला रही है. 

इसी क्रम में एक मार्च को देवरिया से 290 बसों से श्रद्धालु अयोध्या रवाना होंगे. इन बसों से 15000 श्रद्धालु जाएंगे. रामभक्तों को नाश्ता और पानी भी मुफ्त मिलेगा. जिन लोगों को अयोध्या जाना है उन्हें रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए 100 रुपया शुल्क रखा गया है. यह जानकारी भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रभाकर तिवारी और अभियान के संयोजक विजय वेलदार ने दी.