NEET एग्जाम और आरक्षण के मुद्दे को लेकर अखिलेश यादव एक बार फिर BJP पर हमलावर, लगाया यह आरोप..

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव आज इटावा पहुंचे, इस दौरान उन्होंने नीट परीक्षा में अनियमितता और आरक्षण के मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा. उन्होंने मीडिया से बातचीत के करते हुए कहा, BJP पर देश में आरक्षण के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया.

NEET एग्जाम और आरक्षण के मुद्दे को लेकर अखिलेश यादव एक बार फिर BJP पर हमलावर, लगाया यह आरोप..

UP : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव आज इटावा पहुंचे, इस दौरान उन्होंने नीट परीक्षा में अनियमितता और आरक्षण के मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा. उन्होंने मीडिया से बातचीत के करते हुए कहा, BJP पर देश में आरक्षण के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया. सपा प्रमुख ने कहा, जब से भाजपा सत्ता में आई है, उन्होंने आरक्षण के साथ छेड़छाड़ की है. वहीं नीट परीक्षा को लेकर कहा, कम से कम नीट का एग्जाम तो नीट एंड क्लीन हो क्योंकि वह भविष्य के हमारे डॉक्टर बनने जा रहे हैं, हमारे स्वास्थ्य की जिम्मेदारी उनके कंधे पर होगी.

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि वे आरक्षण के मूल सिद्धांतों के खिलाफ काम कर रहे है. भाजपा पीडीए (पिछड़ा, दलित, आदिवासी) के आरक्षण के साथ छेड़छाड़ कर रही है. वे लगातार ऐसा कर रहे हैं. उन्हें पता चल गया है कि जागरूक नागरिक उनके खिलाफ मतदान कर रहे हैं. कुलपति के रूप में पीडीए परिवार का कोई सदस्य नहीं है. जेएनयू में 15 प्रतिशत से अधिक पीडीए कर्मचारी नहीं हैं. वे पीडीए के पक्ष में नहीं हैं.

सपा प्रमुख ने आगे कहा, वह जनता जिसने संविधान बचाने के लिए मतदान किया, उन्हें भरोसा दिलाते हैं कि संविधान पर कभी भी आंच आएगी तो समाजवादी लोग जनता के साथ खड़े दिखाई देंगे. भाजपा जबसे सरकार में आई है उनका एक-एक फैसला अगर देखें तो उसमें आरक्षण के साथ खिलवाड़ हुआ है, आरक्षण की मूल भावना के खिलाफ बीजेपी कम कर रही है. पिछले चुनाव में हम सभी लोगों ने यह मांग की थी कि जाति जनगणना हो, जिसके हिसाब से सभी को हक और सम्मान मिले. यही हमारा संविधान कहता है.