पकौड़ा विक्रेता मर्डर: पड़ोसी दुकानदार ने दी थी 3 लाख में हत्या की सुपारी, 4 आरोपी अरेस्ट...

कोरौताबाजार (लोहता) के निर्माणाधीन नाले में पकौडा विक्रेता कैलाश प्रजापति के हत्या का खुलासा पुलिस ने रविवार को कर दिया.

पकौड़ा विक्रेता मर्डर: पड़ोसी दुकानदार ने दी थी 3 लाख में हत्या की सुपारी, 4 आरोपी अरेस्ट...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोरौताबाजार (लोहता) के निर्माणाधीन नाले में पकौडा विक्रेता कैलाश प्रजापति के हत्या का खुलासा पुलिस ने रविवार को कर दिया. घटना का अनावरण पुलिस लाइन में डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने किया.

डीसीपी चंद्रकांत मीणा ने बताया कि पकौडा विक्रेता कैलाश प्रजापति की हत्या उसके पड़ोसी कोरौता (लोहता) निवासी राजन प्रजापति ने तीन लाख में मारने की सुपारी दी थी. जिसके एवज में ₹15 हजार रुपए तीन आरोपियों कोरौता हरिजन बस्ती निवासी शशिकान्त उर्फ जवानी, अशर्फीनगर थाना मण्डुवाडीह निवासी अभिषेक जायसवाल और रस्तापुर (रामनगर) निवासी  प्रदीप चौहान को दिया था. पुलिस ने मुख्य अभियुक्त सहित तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार करने वाली टीम को डीसीपी ने ₹20 हजार नगद का रिवार्ड दिया है.

पुलिस पूछताछ में कुबूलनामा 

मुख्य आरोपी राजन प्रजापति  ने पूछताछ में बताया कि कोरौता बाजार में शिव मंदिर के पास वह रसेदार पकौड़े का ठेला लगाता है, उसके ठेले के पास ही कैलाश प्रजापति भी ठेला लगाता था. कैलाश के ठेले की वजह से राजन के ग्राहक टूटकर उसके ठेले पर चले जाते थे.  जिससे उसकी आमदनी कम हो जाती थी. राजन ने एक साल पहले भी कैलाश प्रजापति को पिटवाया था ताकि वह डर कर ठेला लगाना बंद कर दे. उसके बाद कैलाश प्रजापति को रास्ते से हटाने की राजन ने योजना बनायी. योजना के तहत राजन ने गांव के ही शशिकान्त उर्फ जवानी उर्फ विशाल को उसे जान से मारने के लिए कहा था. जिस पर शशिकान्त उर्फ जवानी उर्फ विशाल ने राजन को अभिषेक जायसवाल एवं प्रदीप चौहान से मिलवाते हुए कहा कि आपका काम हो जायेगा लेकिन कैलाश प्रजापति को मारने के एवज में तीन लाख रूपये लेंगे. जिस पर राजन सहमत हो गया और हत्या से करीब एक सप्ताह पहले 15 हजार रूपये तीनों को क्रमशः पांच-पांच हजार रूपये नगद दे दिये थे. जिसके बाद कैलाश प्रजापति की हत्या की योजना बनायी गई. योजना के तहत शशिकान्त उर्फ जवानी, अभिषेक जायसवाल व प्रदीप चौहान ने कैलाश प्रजापति की हत्या की थी.