PM मोदी ने 31 तो अखिलेश ने की 69 रैली, जानें 75 दिनों के चुनाव प्रचार में UP में किसने लगाया कितना जोर...

16 मार्च को चुनाव आयोग ने देश में सात चरणों में मतदान कराने का ऐलान किया था. इसके बाद से ही पीएम नरेंद्र मोदी, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं की रैलियों और जनसभाओं का दौर शुरु हुआ. 75 दिनों के चुनाव प्रचार के दौरान इन सभी सियासतदानों ने मतदाताओं को साधने का भरपूर प्रयास किया है. आइए जानते है कि किस नेता ने कितनी रैलियां की है...   

PM मोदी ने 31 तो अखिलेश ने की 69 रैली, जानें 75 दिनों के चुनाव प्रचार में UP में किसने लगाया कितना जोर...

लोकसभा चुनाव 2024 का प्रचार गुरुवार को थम गया है. वहीं कल 1 जून को सातवें चरण व अंतिम चरण में 57 सीटों पर वोटिंग होनी है और 4 जून को मतदान के परिणाम का ऐलान होगा. 16 मार्च को चुनाव आयोग ने देश में सात चरणों में मतदान कराने का ऐलान किया था. इसके बाद से ही पीएम नरेंद्र मोदी, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं की रैलियों और जनसभाओं का दौर शुरु हुआ. 75 दिनों के चुनाव प्रचार के दौरान इन सभी सियासतदानों ने मतदाताओं को साधने का भरपूर प्रयास किया है. आइए जानते है कि किस नेता ने कितनी रैलियां की है...   

जानें पीएम मोदी ने की कितनी चुवानी रैलियां और सभाएं

75 दिनों के चुनाव प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने रिकॉर्ड संख्या में 206 रैलियां की हैं. जिसमें से यूपी में सर्वाधिक 31 रैलियां की हैं. वहीं बिहार में 20, महाराष्ट्र में 19 और पश्चिम बंगाल में 18 चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. खास यह रहा कि उन्होंने अपने गृह राज्य गुजरात में सिर्फ छह रैलियां कीं हैं. गुरुवार को पंजाब के होशियारपुर में चुनावी सभा कर इस लोकसभा चुनाव के लिए अपना प्रचार अभियान समाप्त किया. इस चुनाव में भाजपा ने 400 से अधिक सीटों पर जीत का टारगेट रखा है तो इंडिया गठबंधन का दावा है कि इस बार बीजेपी को हार मिलेगी और इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगी.

अखिलेश-राहुल और प्रियंका गांधी ने लगाया कितना जोर

वहीं यूपी में अखिलेश यादव ने भी ताबड़तोड़ 69 रैलियां कीं और 4 रोड शो का हिस्सा बने.कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रैलियों और रोड शो सहित क्रमशः 107 और 108 जनसंपर्क कार्यक्रम किए. राहुल गांधी ने सातवें चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पंजाब में कांग्रेस के लिए प्रचार किया, जबकि प्रियंका गांधी ने हिमाचल प्रदेश के सोलन में रोड शो किया.

सीम योगी ने की इतनी चुनावी रैलियां

चुनावी सभा की बात आए तो बीजेपी पार्टी के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ब्रांड बन चुके है. यूपी के आलावा अन्य राज्यों में उनकी "बुलडोजर बाबा" के नाम से लोकप्रियता बढ़ी है. लोकसभा चुनाव में एनडीए ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी उसे उन्होंने बखूबी निभाया है. सीएम योगी ने सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस चुनाव में 169 जनसभा, 15 प्रबुद्ध सम्मेलन और 13 रोड शो कर एनडीए के प्रत्याशियों के लिए पसीना बहाया है.

इसके अलावा पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने बीजेपी के मुकाबले के लिए जमकर मेहनत की. उन्होंने सात चरणों में 61 चुनावी सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने डायमंड हार्बर में रोड शो से अपने प्रचार का समापन किया.

बता दें कि, इस चुनाव में पीएम मोदी ने 2019 के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. पांच साल पहले 68 दिनों में उन्होंने 145 जनसभाओं को संबोधित किया था. इस बार राजनीतिक दलों को प्रचार के लिए 76 दिनों का वक्त मिला था.