यूपी में भी दिखेगा 'दाना' तूफान का असर, वाराणसी, जौनपुर समेत 14 जिलों में आज बारिश के आसार
आंध्र प्रदेश समेत 6 राज्यों में आए 'दाना' तूफान का असर उत्तर प्रदेश पर भी पड़ने वाला है, जिससे प्रदेश के मौसम में बदलाव होगा। अगले 24 घंटों में कई इलाकों में बारिश हो सकती है।
आंध्र प्रदेश समेत 6 राज्यों में आए 'दाना' तूफान का असर उत्तर प्रदेश पर भी पड़ने वाला है, जिससे प्रदेश के मौसम में बदलाव होगा। अगले 24 घंटों में कई इलाकों में बारिश हो सकती है। इस चक्रवाती तूफान के चलते मौसम में बदलाव आएगा और हल्की बारिश के साथ गरज-चमक भी देखने को मिल सकती है। इससे ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। आज शुकवार को राज्य के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में बारिश हो सकती है।
किन जिलों में बारिश होगी?
मौसम विभाग ने यूपी के पूर्वांचल के 14 जिलों में शुक्रवार को बारिश का अनुमान लगाया है। इनमें कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, मऊ, बलिया, आजमगढ़, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, और प्रयागराज शामिल हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान का असर पूर्वी उत्तर प्रदेश में दिखाई दे रहा है, जहां नमीयुक्त हवाएं चल रही हैं। इसके कारण तापमान में गिरावट हो सकती है और अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है।