CM योगी का निर्देश: प्रदेश में 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ना हो बिजली कटौती, त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यस्था को लेकर पुलिस रहे अलर्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते गुरुवार को प्रदेश स्तरीय बैठक की, इस दौरान आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की कानून-व्यवस्था, सुरक्षा और सुचारू बिजली आपूर्ति को लेकर अहम दिशा-निर्देश जारी किए हैं

CM योगी का निर्देश: प्रदेश में 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ना हो बिजली कटौती, त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यस्था को लेकर पुलिस रहे अलर्ट

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते गुरुवार को प्रदेश स्तरीय बैठक की, इस दौरान आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की कानून-व्यवस्था, सुरक्षा और सुचारू बिजली आपूर्ति को लेकर अहम दिशा-निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने दीपावली, धनतेरस, अयोध्या दीपोत्सव, देव-दीपावली और छठ पूजा जैसे त्योहारों के दौरान प्रदेशभर में 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की बात कही. साथ ही, कानून-व्यवस्था के लिए पुलिस और प्रशासन को 24x7 अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी त्योहारों को शांति और सौहार्द के साथ मनाया जाए, इसके लिए अराजक तत्वों पर नजर रखी जाए. पुलिस और प्रशासन को सोशल मीडिया पर भी चौकसी बढ़ाने का आदेश दिया गया है ताकि फेक न्यूज और अफवाहों को तुरंत रोका जा सके.

मुख्यमंत्री के अन्य महत्वपूर्ण निर्देश:

- संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए.
- पटाखों की दुकानों और गोदामों को आबादी से दूर स्थापित किया जाए और फायर टेंडर के पर्याप्त इंतजाम हों.
- बाजारों में खरीदारी के समय ट्रैफिक का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जाए.
- दीपोत्सव और देव-दीपावली के आयोजनों के लिए विशेष सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था की जाए.
- छठ पूजा के दौरान स्वच्छता और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए.
- खाद्य पदार्थों की मिलावट की रोकथाम के लिए जांच तेज की जाए, लेकिन व्यापारियों का उत्पीड़न न हो.

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाओं, जनशिकायतों के समाधान और नेपाल से सटे जिलों में इंटेलिजेंस को मजबूत करने पर जोर दिया.