दिनेश लाल निरहुआ का प्रचार करने आजमगढ़ पहुंची मुलायम सिंह की बहू, बोले धर्मेंद्र यादव- अब जुमलेबाज लोगों के...

आजमगढ़ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की ओर से धर्मेंद्र यादव चुनावी मैदान में हैं. वहीं चुनाव प्रचार के दूसरे दिन मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव उनके खिलाफ बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंची हैं जिस पर धर्मेंद्र यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है.

दिनेश लाल निरहुआ का प्रचार करने आजमगढ़ पहुंची मुलायम सिंह की बहू, बोले धर्मेंद्र यादव- अब जुमलेबाज लोगों के...

Lok Sabha Elections 2024: आजमगढ़ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की ओर से धर्मेंद्र यादव चुनावी मैदान में हैं. वहीं चुनाव प्रचार के दूसरे दिन मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव उनके खिलाफ बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंची हैं जिस पर धर्मेंद्र यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है.

पत्रकारों से बात करते हुए धर्मेंद्र यादव ने दावा किया है कि यूपी में अखिलेश यादव और राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की ऐतिहासिक जीत होने जा रही है. सपा प्रत्याशी ने कहा कि अब जुमलेबाज लोगों के दिन गए. 

अपर्णा यादव पर क्या बोले धर्मेंद्र यादव

इस दौरान जब उनसे अपर्णा यादव को लेकर सवाल किया गया तो धर्मेंद्र यादव ने कहा कि, "वो बीजेपी की सदस्य है वो जो करना चाहेंगी करेंगी. उसमें हम तो कुछ नहीं कह सकते हैं." वहीं मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के आज़मगढ़ में चुनाव प्रचार करने पर सपा नेता ने कहा कि उन्हें भी आने दीजिए, सबको अपनी तमन्ना पूरी करने दीजिए कोई ऐसा न रह जाए जिसकी तमन्ना पूरी न हो.

धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आजमगढ़ के लोग क्या फैसला लेंगे वो आजमगढ़ के लोग ही नहीं बल्कि पूरा देश जानता है. डिंपल यादव के उनके समर्थन में जनसभा करने पर सपा उम्मीदवार ने कहा कि वो (डिंपल यादव) देश की आधी आबादी की सबसे सशक्त नेता है. दो दिन पहले वो यहां की सपा के लिए अपील करके गई हैं. मुझे यक़ीन है कि उनकी अपील पर यहाँ की माताएँ-बहनें हमें समर्थन करेगी.