लखनऊ समेत यूपी के कई शहरों में ठंड ने दी दस्तक, आईएमडी ने बताया आगे कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ठंड ने दस्तक दे दी है. यहां रातें हल्की गुलाबी सर्द और दिन में धूप की तपिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में ठंड की शुरुआत अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से शुरू हो जाएगी

लखनऊ समेत यूपी के कई शहरों में ठंड ने दी दस्तक, आईएमडी ने बताया आगे कैसा रहेगा मौसम

UP Weather Today : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ठंड ने दस्तक दे दी है. यहां रातें हल्की गुलाबी सर्द और दिन में धूप की तपिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में ठंड की शुरुआत अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से शुरू हो जाएगी. दीपावली के बाद प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से कुछ जिलों में तापमान में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. फिलहाल आने वाले दिनों में प्रदेश का मौसम ऐसे ही बना रह सकता है. 

आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग की ओर से रविवार को प्रदेश में कहीं भी बारिश होने का आसार नहीं जताया गया है. पिछले काफी दिनों से प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है.  यह सिलसिला आगे भी जारी रहने की संभावना जताई गई है. अगले 24 घंटे में यूपी के दोनों हिस्सों में मौसम साफ रहेगा. इस दौरान तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.

आने वाले दिन कैसे रहेंगे

आईएमडी के मुताबिक, 21, 22 और 23 अक्टूबर को भी प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क रह सकता है. इसके साथ ही 24 और 25 अक्टूबर को भी प्रदेश में मौसम ऐसा ही बना रहेगा. तापमान थोड़ा बहुत ऊपर नीचे हो सकता है.  मौसम विभाग का अनुमान है कि यूपी के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में 25 अक्टूबर के बाद मौसम बदलेगा.