PM Modi Varanasi Visit : काशी आगमन से पहले प्रधानमंत्री ने किया ट्वीट, कहा- बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी...

अपने सांसद व देश के पीएम के ग्रैंड वेलकम के लिए काशी नगरी पूरी तरह तैयार है. काशी आगमन से पहले प्रधनामंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया है.

PM Modi Varanasi Visit : काशी आगमन से पहले प्रधानमंत्री ने किया ट्वीट, कहा- बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर आ रहे है. इस दौरान वह काशी से ही 6,611.18 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करके देशवासियों को सौगात देंगे. अपने सांसद व देश के पीएम के ग्रैंड वेलकम के लिए काशी नगरी पूरी तरह तैयार है. काशी आगमन से पहले प्रधनामंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया है.

पीएम मोदी ने शनिवार की रात ट्वीट कर लिखा है, बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी सहित देशभर के अपने भाई-बहनों का जीवन और आसान बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. इसी कड़ी में कल दोपहर बाद करीब 2 बजे वाराणसी में आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल के उद्घाटन के अलावा कई और परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य मिलेगा.

बता दें कि पीएम मोदी आज काशी दौरे पर स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, धर्म, पर्यटन से रोजगार, आवास, विमानन जैसी कई सुविधाओं का लोकार्पण करके जनता को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री वाराणसी एयरपोर्ट के विस्तारीकरण व नए टर्मिनल भवन की नींव भी रखेंगे. वह आरजे  शंकरा नेत्र चिकित्सालय को आमजन के लिए लोकार्पित करेंगे और सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में 20 हजार से अधिक लोगो से संवाद करेंगे.

प्रधानमंत्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा संस्कृत विद्यालयों और अस्पतालों में तीमारदारों के लिए शुरू की गई  निःशुल्क भोजन व्यवस्था की घोषणा मंच से कर सकते है. कार्यक्रम के अंतर्गत, करीब 1 बजे पीएम वाराणसी पहुंचेंगे और लगभग 6 बजे काशी से रवाना हो जाएंगे.