UP में 6 आईएएस अफसरों का तबादला, जानें किसे कहां भेजा गया
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर बड़े प्रशासनिक बदलाव किए हैं. इस फेरबदल में नमामि गंगे परियोजना से लेकर ग्रामीण जलापूर्ति और विभिन्न विभागों के 6 आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर बड़े प्रशासनिक बदलाव किए हैं. इस फेरबदल में नमामि गंगे परियोजना से लेकर ग्रामीण जलापूर्ति और विभिन्न विभागों के 6 आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. जिसमें प्रनत ऐश्वर्या को CDO अंबेडकर नगर से हटाकर विशेष सचिव, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के साथ संयुक्त प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण), लखनऊ नियुक्त किया गया है.
उमेश प्रताप सिंह, विशेष सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, अब विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के रूप में कार्य करेंगे. आनंद कुमार शुक्ला को अपर निदेशक सूडा से हटाकर CDO अंबेडकर नगर का पदभार सौंपा गया है.
अरुण कुमार को विशेष सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग और संयुक्त प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) से हटाकर विशेष सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग नियुक्त किया गया है.
अनुपम शुक्ला, विशेष सचिव ऊर्जा, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के साथ-साथ अब प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश के पद का भी जिम्मा संभालेंगे. रीना रॉय को बाह्य बल एवं EV इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.