T-20 टूर्नामेंट का कल से आगाज: CM योगी के हाथों होगा समापन, निरीक्षण कर अनिल राजभर ने साधा मनीष सिसोदिया और OP राजभर पर निशाना

T-20 टूर्नामेंट का कल से आगाज: CM योगी के हाथों होगा समापन, निरीक्षण कर अनिल राजभर ने साधा मनीष सिसोदिया और OP राजभर पर निशाना

वाराणसी। चार दिवसीय नेशनल टी-20 दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का सोमवार से आगाज होगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन 4 अक्टूबर (सोमवार) को प्रदेश के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी करेंगे। टूर्नामेंट के समापन के दिन 7 अक्टूबर को मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ रहेंगे। यह जानकारी रविवार को सिगरा स्टेडियम का निरीक्षण करने के बाद प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने दी। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में देश भर के प्रसिद्ध दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी 6 टीमों से खेलेंगे।

छपास रोगी है सुभासपा अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ भाजपा के गठबंधन के सवाल पर अनिल राजभर ने कहा, ओम प्रकाश राजभर जैसे लोगों को छपास और दिखास की बीमारी है। यह सब मीडिया के मनोरंजन के साधन बन गए हैं। इसके अलावा इन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता है। बाकी गठबंधन के सवाल पर भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा से कहा है कि जिसको राष्ट्रवाद पर विश्वास हो और देश का विकास करने की इच्छा हो, उनका सदैव स्वागत है।


मनीष सिसोदिया से प्रमाण लेने की आवश्यकता नहीं

अनिल राजभर ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 अक्टूबर की शाम वाराणसी आ जाएंगे। निर्माणाधीन परियोजनाओं के कामकामज का जायजा लेने के साथ ही वह अन्य कार्यों में भी शामिल होंगे। इसके बाद 7 अक्टूबर को दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर वह उनका मनोबल बढ़ाएंगे। वही दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा उत्तर प्रदेश के शिक्षा और कानून-व्यवस्था को ध्वस्त बताये जाने पर अनिल राजभर ने कहा कि  सिसोदिया जैसे लोगों को मैं सलाह दूंगा कि सोच समझकर बोलना चाहिये। ऐसे लोग सस्ती लोकप्रियता हासिल करते हैं। दिल्ली की शिक्षा व्यावस्था क्या है, ये किसी से नहीं छिपी है। उत्तर प्रदेश की सरकार ने तीन साल के अंदर कायाकल्प योजना के अंतर्गत सरकारी विद्यालयों को आधुनिक विद्यालय बना दिया है, इसके लिए हमें दिल्ली के लोगों से प्रमाण पत्र लेने की जरूरत नहीं है।