पिंडरा ने अजय राय को नकारा पहुंचे तीसरे स्थान पर, डॉक्टर अवधेश सिंह ने लहराया परचम...

Pindra rejected Ajay Rai reached the third place Dr Awadhesh Singh waved theपिंडरा ने अजय राय को नकारा पहुंचे तीसरे स्थान पर, डॉक्टर अवधेश सिंह ने लहराया परचम...

पिंडरा ने अजय राय को नकारा पहुंचे तीसरे स्थान पर, डॉक्टर अवधेश सिंह ने लहराया परचम...

वाराणसी,भदैनी मिरर। तीन बार लोकसभा चुनाव हार चुके अजय राय को इस बार भी विधानसभा चुनाव में भारी शिकस्त मिली है। भाजपा के डॉ. अवधेश कुमार सिंह को जनता ने फिर से अपना प्रतिनिधि बनाया है। अवधेश सिंह को 84159 मत मिले है जबकि इनका सीधा टक्कर बसपा बाबूलाल से हुई जिन्हें 48519 मत मिले है। कांग्रेस के अजय राय को पिंडरा की जनता ने फिर से नकार दिया है, उन्हें 48164 वोट मिले है। 


38 फीसदी से ज्यादा मिले वोट

भाजपा के डॉक्टर अवधेश सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी बाबूलाल को 35 हजार 640 मतों से पराजित किया है।  जनता ने डॉक्टर अवधेश सिंह को 38.34 फीसदी जबकि बाबूलाल को 22.1 फीसदी और अजय राय को 21.94% वोट दिया है। इस विधानसभा सीट से पिछले चुनाव में भी अजय राय तीसरे नम्बर पर ही थे, उस वक्त उन्हें 48189 यानी 23.58 फीसदी वोट पड़े थे, जबकि बसपा के बाबूलाल ने अजय राय को पीछे छोड़ते हुए 53765 वोट पाकर 26.31 फीसदी और अवधेश सिंह ने 90614 वोट पाकर 44.34% के साथ विजय हासिल की थी।