STF और लंका पुलिस ने गांजे का पकड़ा बड़ा खेप: तस्करी के लिए जा रहा था पंजाब, 1 करोड़ आंकी गई कीमत
स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम ने वाराणसी कमिश्नरेट के लंका पुलिस को साथ लेकर डाफी टोल प्लाजा से 400 किलो गांजे की खेप पकड़ी है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम ने वाराणसी कमिश्नरेट के लंका पुलिस को साथ लेकर डाफी टोल प्लाजा से 400 किलो गांजे की खेप पकड़ी है. यह कार्रवाई एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर की है. ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. ट्रक को मोटर व्हिकील एक्ट के तहत सीज कर चालक को अरेस्ट कर लिया गया है. लंका थाने में नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
एसटीएफ लखनऊ की टीम ने बताया कि 17 बोरियों में करके यह खेप जा रही थी. बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ₹ 1 करोड़ आंकी गई है. गिरफ्तार किए गए तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य की पहचान धौरहरा (प्रयागराज) हंडिया निवासी महेश मिश्रा के रूप में हुई है.
पंजाब जा रही थी खेप
महेश ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसकी खुद की 7-8 ट्रक है. जिसे वह चलवाता है और स्वयं भी चलाता है. उड़ीसा से ट्रक में कच्चा लोहा के बीच 17 बोरियों में करीब 400 किलोग्राम गांजा छिपाकर पंजाब तस्करी के लिए ले जा रहा था. उसने पुलिस को यह भी बताया कि उसका एक साथी दिल्ली तिहाड़ जेल में बंद है. उसकी गिरफ्तारी के बाद महेश मिश्रा तस्करी का धंधा करने लगा.
महाराष्ट्र और पंजाब में होती है खपत
महेश ने बताया कि गिरोह के सदस्य उडीसा राज्य से गांजे की बड़ी खेप लाकर महाराष्ट्र एवं पंजाब के क्षेत्रों में सप्लाई करते हैं. गांजे की खेप आसानी से महाराष्ट्र और पंजाब में खप जाती है. उसने बताया कि अवैध मादक पदार्थ गांजा को उडीसा से पंजाब पहुंचाने के लिए प्रति कुण्टल 1,25,000 रूपये उसे मिलता है. पुलिस अब इस गिरोह में शामिल सभी के बारे में पता कर रही है.