सोनभद्र, मिर्जापुर समेत 29 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने बताया अगले चार दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी ने यूपी के 30 से ज्यादा जिलों के लिए आज और कल (21 and 22 August) भारी बारिश के आसार जताए है.

सोनभद्र, मिर्जापुर समेत 29 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने बताया अगले चार दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

Weather Update :यूपी में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है. यूपी के साथ अन्य राज्यों में भी बादल झूमकर बरस रहे हैं. मौसम विभाग ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ से लेकर नोएडा, गाजियाबाद समेत 30 से ज्यादा जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है.आईएमडी ने उत्तर प्रदेश में 22 अगस्त तक झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में बुधवार को भी बारिश का अनुमान जताया है. आईएमडी के अनुसार, पूर्वी यूपी में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने यूपी के 30 से ज्यादा जिलों के लिए आज और कल (21 and 22 August) भारी बारिश के आसार जताए है.

मौसम विभाग ने कहा है कि राजधानी लखनऊ, बस्ती और गोंडा समेत कई जिलों में 21 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है. बुधवार को यूपी के सोनभद्र, मिर्जापुर, बहराइच, अमेठी, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर,पीलीभीत, बिजनौर, सुल्तानपुर, अयोध्या, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद समेत कई जिलों में बारिश होने की संभावना है, कुछ जिलों में गरज-चमक और बौछार के साथ बारिश होगी.

आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

21 अगस्त :पश्चिम यूपी  से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में  अनेक स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी.
22 अगस्त : पूरे यूपी में अधिकांश स्थानों पर पर वर्षा / गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की बहुत आशंका है. 
23 अगस्त:पश्चिम यूपी  से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनेक स्थानों पर वर्षा /गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की बहुत सम्भावना मौसम विभाग ने जताई है. 
24 अगस्त : पूरे उत्तर प्रदेश में  अनेक स्थानों पर वर्षा / गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की बहुत सम्भावना है.