Varanasi :शहर को जाम की समस्या से मिलेगा निजात, 57 प्रुमख चौराहों पर लगाए जाएंगे टाइमर ट्रैफिक सिग्नल

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में गुरुवार को शहर की यातायात व्यवस्था की समीक्षा बैठक संपन्न हुई, जिसमें प्रमुख 57 चौराहों पर टाइमर युक्त ट्रैफिक सिग्नल लगाने के प्रस्ताव पर भी सहमति बनी.

Varanasi :शहर को जाम की समस्या से मिलेगा निजात, 57 प्रुमख चौराहों पर लगाए जाएंगे टाइमर ट्रैफिक सिग्नल

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में गुरुवार को शहर की यातायात व्यवस्था की समीक्षा बैठक संपन्न हुई. बैठक में मंडुआडीह चौराहे का विस्तारीकरण, भीखारीपुर चौराहे का चौड़ीकरण, रथयात्रा-गुरुबाग-लक्सा थाना मार्ग और कमच्छा-निमामाई-हनुमान मंदिर-रथयात्रा मार्ग को चौड़ा करने तथा कैंट रेलवे स्टेशन के सामने सड़क को जाम मुक्त बनाने पर चर्चा की गई.

इसके साथ ही, शहर के रोडवेज और निजी बस अड्डों को बाहर शिफ्ट करने, बस चालकों द्वारा रूट डायवर्जन नियमों का सख्ती से पालन कराने, अनुबंधित बसों को सड़क पर खड़ा न होने देने और डीजल बसों की जगह इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने के मुद्दों पर भी विचार हुआ. यह कदम शहर को जाम की समस्या से राहत दिलाने के उद्देश्य से उठाए जा रहे हैं. इसके अलावा, प्रमुख 57 चौराहों पर टाइमर युक्त ट्रैफिक सिग्नल लगाने के प्रस्ताव पर भी सहमति बनी।.

जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को रथयात्रा-गुरुबाग-लक्सा मार्ग और मलदहिया से लहुरावीर तक के मार्ग के लिए एस्टिमेट तैयार कर शासन को भेजने का निर्देश दिया. साथ ही, कैंट रेलवे स्टेशन के सामने सड़क का अतिक्रमण हटाकर पैचिंग कार्य कराने के आदेश भी दिए. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जहाँ भी अतिक्रमण हटाने या शिफ्टिंग का कार्य हो रहा है, वहाँ संबंधित लेखपाल को सूचना दी जाए.

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि यातायात सुधार से संबंधित सभी कार्यों की तस्वीरें ली जाएं. इस बैठक में अपर पुलिस कमिश्नर एस. चिनप्पा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, वीडीए वीसी पुलकित गर्ग, एडीएम सिटी आलोक वर्मा सहित कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

बैठक का महत्वपूर्ण निर्णय 

  1. फुलवरिया फ्लाई ओवर बनने के बाद मण्डुवाडीह चौराहा पर होने वाले यातायात के दबाव को कम आम जनमानस के सुगम यातायात उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मण्डुवाडीह चौराहे को अस्थायी बैरिकेटिंग कर यू-टर्न के द्वारा सिग्नल रहित यातायात संचालन की व्यवस्था की गयी थी, जिसका सकारात्मक प्रभाव दिखने के बाद मण्डुवाडीह चौराहे के आस-पास अतिक्रमण व ध्वस्तिकरण किया गया था. शेष बचे अतिक्रमण व मलबे को हटाने के सम्बन्ध में लो०नि०वि० को निर्देशित किया गया तथा अपर जिलाधिकारी को शीघ्र अतिक्रमण हटवाकर मण्डुवाडीह चौराहे का चौड़ीकरण कराये जाने के सम्बन्ध में अग्रिम कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे यू-टर्न करने में यातायात को असुविध न हो साथ ही साथ बी०एच०यू०, बी०एल०डब्लू० आदि क्षेत्रों में जाने वालों को सुगम यातायात उपलब्ध हो सके.
  2. विगत गोष्ठी में लिये गये निर्णय के अनुरूप रोडवेज बस अड्डा के आगे एक लेन जर्सी बैरियर लगाकर यातायात पुलिस द्वारा आटो संचालन को सुनियोजित करने का प्रयास किया गया है, उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा रोडवेज बस अड्डे से धर्मशाला तिराहा तक अतिक्रमण हटवाने, व मार्ग को चौड़ीकरण किये जाने के सम्बन्ध में शीघ्र कार्यवाही करने हेतु नगर आयुक्त, नगर निगम एवं अपर जिलाधिकारी नगर को निर्देशित किया गया.
  3. कैण्ट रेलवे स्टेशन के पास रोडवेज बस अड्डा तथा उ0प्र0 परिवहन निगम के अनुबंधित बसों की संख्या ज्यादा होने व बस अड्डे के अन्दर जगह कम होने तथा रेलवे स्टेशन के सामने हो रहे जाम के संबंध में चर्चा हुई तथा इस संबंध में निर्णय लिया गया कि अपर नगर मजिस्ट्रेट/अपर पुलिस उपायुक्त यातायात एवं नगर निगम के अधिकारियों द्वारा रोडवेज बस अड्डे को स्थानान्तरित हेतु अन्यत्र जगह चिन्हित करने तथा वहाँ से शहर में जाने हेतु सिटी बस/फिडर बस चलाये जाने के संबंध में प्रस्ताव/कार्य योजना प्रस्तुत करेंगे.
  4. कमच्छा-नीमा माई रथयात्रा मार्ग का पूर्व में जिला मजिस्ट्रेट महोदय द्वारा निरीक्षण किया गया था आज गोष्ठी में यह प्रस्ताव रखा गया कि अपर नगर मजिस्ट्रेट/लो०नि०वि० द्वारा यथाशीघ्र इस रोड के चौड़ीकरण हेतु भूमि की उपलब्धता को सुनिश्चित करते हुए एक प्रस्ताव अग्रीम गोष्ठी में रखेंगे जिसके उपरान्त डबल लेन बनाने की कार्यवाही को आगे बढाया जा सके .
  5. गोष्ठी में वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग द्वारा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में बने पार्किंग स्थल को अन्य व्यवसायिक कार्यों मे उपयोग करने के संबंध में नोटिस देने के उपरान्त भी खाली न करने के संबंध में अपनी बात रखी गयी जिसके उपरान्त यह निर्णय लिया गया कि इस संबंध में वीडीए पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही कर पार्किंग स्थल को खाली कराया जायेगा. 
  6. गोष्ठी में एडीसीपी ट्रैफिक द्वारा बताया गया कि इंटेलिजेन्ट ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम से जुड़े कुल 21 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाये गये है, जिसमें 15 चौराहों पर के कैमरे क्रियाशील है तथा 06 चौराहों के कैमरे अक्रियाशील है. अक्रियाशील कैमरों को अविलम्ब सही कराकर सभी को टाईमरयुक्त करने की सहमति बनी तथा नगर निगम द्वारा यह कार्य जल्द कराने का आश्वाशन दिया गया.