प्रयागराज : पिता ने पहले की दो मासूम बेटियों की हत्या, फिर खुद भी लगा ली फांसी लगाई
संगम नगरी प्रयागराज में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने अपनी दो मासूम बेटियों को चाकू से गोदकर मार डाला और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने अपनी दो मासूम बेटियों को चाकू से गोदकर मार डाला और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. यह दर्दनाक घटना धूमनगंज थाना क्षेत्र के रम्मन का पुरवा इलाके में दोपहर के समय हुई. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के रम्मन का पुरवा इलाके में 30 वर्षीय मनीष प्रजापति अपनी पत्नी, पांच साल की बेटी नैंसी और तीन साल की खुशबू के साथ रहता था. मनीष, जो घरों में पेंटिंग का काम करता था, रविवार की सुबह भी अपने काम पर गया था. दोपहर के समय उसने अपनी पत्नी को फोन किया, जिसने बताया कि वह बाजार में है. इसी बीच, मनीष घर लौटा और उसने अपनी दोनों बेटियों पर चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर दी. इसके बाद उसने फांसी लगाकर खुद भी आत्महत्या कर ली.
वहीं, दोपहर के समय, जब दूधवाला घर पहुंचा, तो उसने खिड़की से देखा कि दोनों बेटियों के शव खून से सने हुए थे. उसकी चीख सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हो गए. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्होंने देखा कि कमरे में खून फैला हुआ था और एक चाकू भी पड़ा हुआ था. मौके पर तीनों शव मौजूद थे. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, फील्ड यूनिट, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड के साथ वहां पहुंचे. हालांकि, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मनीष की पत्नी, जो इस घटना के बाद से बदहवास है, कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है.
पारिवारिक कलह की आशंका
मनीष ने इस हद तक जाकर अपनी बेटियों और अपनी जान क्यों ली, इस बारे में अब तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि आर्थिक तंगी या पारिवारिक कलह इस दुखद घटना का कारण हो सकती है. इस त्रासदी के बाद इलाके में मातम का माहौल है. पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है और परिवार के मोबाइल फोन्स के कॉल डिटेल्स की भी जांच कर रही है. मौके पर पहुंचे एडिशनल कमिश्नर एन. कोलांची और डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिवार वालों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.