विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुटे पार्टी कार्यकर्ता, मतदाता सूची से वंचित लोगों का नाम जोड़ने में लगे- आशुतोष सिन्हा

सपा नेता आशुतोष सिन्हा ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में अभी से ही जुट जाने की जरूरत है. इसके लिए सभीं बूथों की मतदाता सूची में छूटे हुए पात्र मतदाताओं का नाम हर हाल में जोड़वाने के काम में लग जाय.

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुटे पार्टी कार्यकर्ता, मतदाता सूची से वंचित लोगों का नाम जोड़ने में लगे- आशुतोष सिन्हा

वाराणसी। विधानपरिषद सदस्य व सपा नेता आशुतोष सिन्हा ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में अभी से ही जुट जाने की जरूरत है. इसके लिए सभीं बूथों की मतदाता सूची में छूटे हुए पात्र मतदाताओं का नाम हर हाल में जोड़वाने के काम में लग जाय.

शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत शंकरपुर स्थित मंझारी बाबा मन्दिर के पास विधानसभा अध्यक्ष अक्षय कुमार यादव बबलू की अध्यक्षता में आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए आशुतोष सिन्हा ने उक्त बाते कही. उन्बोंने कहा कि विधानसभा चुनाव पार्टी कार्यकर्ताओं के बलबूते ही जीता जायेगा, लेकिन इसके लिए सभी लोगों को सक्रिय होना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न से जुड़ी हर छोटी-बड़ी घटनाओं व समस्याओं को जिला संगठन के माध्यम से प्रदेश स्तर पर पहुंचाया जाय जिससे उसे पार्टी के मुखिया तक पहुंचाया जा सके. वहीं पार्टी के प्रदेश सचिव राधा कृष्ण संजय यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, पुलिसिया उत्पीड़न सहित सभी समस्याओं का समाधान पार्टी को सत्ता के शिखर पर पहुंचाने से ही सम्भव है.

बैठक में प्रमुख रूप से संजय मिश्रा, उमेश यादव, आनंद मौर्य, संजय सोनकर,अजय मौर्य बबलू, धर्मेन्द्र यादव सिन्टू,सुनील यादव, कौशल्या यादव,सुलाब राजभर आदि ने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम का संचालन नन्हे जायसवाल ने किया.