नगर निगम ने ग्राम-ऐढ़े में चार बीघा अतिक्रमित भूमि ली कब्जे में, पीलर लगाकर बैरेकेटिग का कार्य जारी 

कारी सम्पत्तियों पर की जा रही कब्जे के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार ग्राम ऐढ़े में चार बीघा भूमि कब्जे में लिया गया

नगर निगम ने ग्राम-ऐढ़े में चार बीघा अतिक्रमित भूमि ली कब्जे में, पीलर लगाकर बैरेकेटिग का कार्य जारी 

वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर निगम वाराणसी ने सरकारी सम्पत्तियों पर की जा रही कब्जे के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार ग्राम ऐढ़े में चार बीघा भूमि कब्जे में लिया गया. कब्जे में लेकर बैरेकेटिंग कराये जाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है. इस भूमि की कीमत लगभग चालीस करोड़ की बतायी जा रही है. 

ऐढ़े में यह भूमि नगर निगम की अभिलेखों में तालाब व पोखर के रूप में दर्ज है, जिसे लोगो के द्वारा कब्जा किया जा रहा था एवं विवाद की स्थिति पैदा की गयी थी. नगर निगम द्वारा सम्पूर्ण भूमि का परीक्षण और विवाद का निपटारा कराकर कब्जा मुक्त कराते हुये पीलर लगाकर बैरेकेटिंग कराये जाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है.

इस कार्यवाही में सहायक नगर आयुक्त, नायब तहसीलदार नगर निगम,  अतिक्रमण विभाग एवं प्रवर्तन दल की टीम सम्मिलित थी.