वाराणसी : साइबर ठगों ने बैंक अधिकारी बनकर पूछा OTP, युवती के अकाउंट से उड़ाए 2.40 लाख रुपए 

लोहता थाा क्षेत्र में एक युवती से 2 लाख 40 हजार रुपये की साइबर धोखाधड़ी की गई है. युवती के अनुसार, एक व्यक्ति ने खुद को बैंक कर्मचारी बताकर ओटीपी भेजा और फिर आठ बार में उसके खाते से पैसे उड़ा दिए

वाराणसी : साइबर ठगों ने बैंक अधिकारी बनकर पूछा OTP, युवती के अकाउंट से उड़ाए 2.40 लाख रुपए 

वाराणसी, भदैनी मिरर। आए दिन साइबर ठगी के नए-नए मामले सामने आ रहे है, अभी हाल ही में लोहता थाने से एक नया मामला सामने आया है. यहां एक युवती से 2 लाख 40 हजार रुपये की साइबर धोखाधड़ी की गई है. युवती के अनुसार, एक व्यक्ति ने खुद को बैंक कर्मचारी बताकर ओटीपी भेजा और फिर आठ बार में उसके खाते से पैसे उड़ा दिए. फिलहाल, पीड़िती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

क्रेडिट कार्ड मिलने पर आया था बैंक का फोन

लोहता निवासी स्वाति केशरी ने पुलिस को बताया कि 27 अगस्त को उन्हें HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड मिला था. इसके बाद उनके पास दो अलग-अलग नंबरों से कॉल आई, जिसमें कहा गया कि वे HDFC बैंक से बोल रहे हैं और उनका कार्ड वैरिफाई और एक्टिव करना है. इसके लिए उन्हें एक ओटीपी भेजा गया, जिस पर उन्हें एक मैसेज मिला.

ओटीपी बताने के 10 मिनट बाद निकल गए 2.40 लाख

पीड़िता के अनुसार, ओटीपी आने के बाद दूसरे नंबर से फिर फोन आया और उनसे ओटीपी मांगा गया, यह कहते हुए कि जल्द ही उनका क्रेडिट कार्ड एक्टिव हो जाएगा, लेकिन 10 मिनट के अंदर उनके खाते से 30 हजार रुपये डेबिट हो गए, जिसका मैसेज उन्हें मिला. इसके बाद 10 मिनट के भीतर 8 बार में 30-30 हजार रुपये कर कुल 2 लाख 40 हजार रुपये निकल गए. तब उन्हें साइबर धोखाधड़ी का एहसास हुआ.

इस मामले में लोहता थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता स्वाति केशरी की शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस 2023 की धारा 319 (2) और 318 (4) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस पीड़िता द्वारा बताए गए मोबाइल नंबरों की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.