दो बच्चों संग माँ ने लगाई आग, 3 माह के मासूम की मौत, गांव में फैला सन्नाटा...

Mother set fire with two children, 3 month old innocent died, silence spread in the village. पारिवारिक कलह और आर्थिक तंगी से त्रस्त आकर विवाहिता ने अपने दो बच्चों संग मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली. खबर है कि 3 माह की मासूम की मौत हो गई है.

दो बच्चों संग माँ ने लगाई आग, 3 माह के मासूम की मौत, गांव में फैला सन्नाटा...
आज की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस विवाहिता संग बच्चों को अस्पताल ले जाते हुए।

वाराणसी,भदैनी मिरर। पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद रविवार को विवाहिता संजू देवी (28) ने अपने मासूम बच्ची प्रियल पटेल (3 माह) और सूर्यांश सिंह (7 साल) के साथ  आग लगा ली। आग की लपट और बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने आग बुझाने के साथ ही पुलिस और एम्बुलेंस बुलाया।  पुलिस सभी को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जहां से चिकित्सकों ने बीएचयू रेफर कर दिया। खबर है कि 3 माह की मासूम प्रियल पटेल की मौत हो गई है। 

आर्थिक तंगी से परिवार है परेशान

बड़ागाँव थाना क्षेत्र के गांगकला (पश्चिमपुरा) निवासी मजदूरी करने वाले रविप्रकाश पटेल की शादी 10 वर्ष पूर्व फूलपुर थाना क्षेत्र के पूरा रघुनाथपुर गांव निवासी लाल जी पटेल की पुत्री संजू देवी से हुई थी।  विवाहिता की सास प्राथमिक विद्यालय में रसोईया है। आर्थिक तंगी और पारिवारिक कलह के चलते पति पत्नी में हमेशा वाद विवाद होता था, दोनों से एक पुत्र सुर्यांश 7 वर्ष एवं 3 माह की मासुम बच्ची प्रियल है। शनिवार की शाम और रविवार की सुबह पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। सुबह करीब 9 बजे पति घर से बाहर गया तो विवाहिता दोनों बच्चों के साथ कमरे में घुस गई और दरवाजा बंद कर बच्चों को चारपाई पर सुलाकर बिस्तर से ढक दिया और अपने और बच्चों के ऊपर तरल पदार्थ छिड़ककर आग लगा लिया। आग की लपट एवं चीख-पुकार सुनकर पति घर का दरवाजा तोड़ कर आसपास के लोगों के साथ आग बुझाया, जिसमें पति का हाथ भी झुलस गया है। परिजनों ने घटना की सूचना मायके वालों को दे दी है।

घटना के बाद गाव में मातम

विवाहिता संजू द्वारा दो बच्चों सहित आग लगने की घटना के बाद पूरे गांव में मातम फैल गया है। क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। 3 माह के मासूम की खबर मिलते ही सभी के मुंह से आह निकल पड़ी है। उधर घटना की जानकारी मिलते विवाहिता के मायके वाले अस्पताल पहुंच गए हैं। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।