गोरखपुर के बाद 23 मार्च को वाराणसी पहुंच रहे है RSS प्रमुख मोहन भागवत, करेंगे बैठक में मंथन...
After Gorakhpur, RSS chief Mohan Bhagwat is reaching Varanasi on March 23, will brainstorm in the meeting. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 23 मार्च को वाराणसी पहुंच रहे है. इस दौरान वह संघ की गतिविधियों सहित कई मुद्दों पर अहम बैठक कर सकते है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघ चालक डॉ मोहन भागवत 23 मार्च से पांच दिन के वाराणसी प्रवास पर रहेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान सरसंघ चालक डॉ. मोहन भागवत संघ के अहम संगठनात्मक बैठक में भाग लेंगे। बैठक में काशी प्रांत के पदाधिकारियों से उनके कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही संघ की गतिविधियों के विस्तार आदि पर मंथन भी करेंगे। इसके अलावा सामाजिक समरसता, ग्रामीण विकास, कुटुंब प्रबोधन के कार्यक्रम, पर्यावरण पर भी विमर्श करेंगे।
डॉ मोहन भागवत वाराणसी प्रवास के अन्तिम दिन काशी हिन्दू विश्वविदयालय (बीएचयू) के स्वतंत्रता भवन सभागार में शाम 6 बजे संघ के पदाधिकारियों और वरिष्ठ स्वयंसेवकों को सम्बोधित भी कर सकते है।सरसंघ चालक के पॉच दिवसीय काशी प्रवास को देख काशी प्रांत तैयारियों में जुट गया है। बैठक आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य कार्यो के लिए स्वयंसेवकों ने जिम्मेदारी संभाल रखा है। बताते चले सरसंघ चालक 19 मार्च से गोरखपुर के चार दिवसीय प्रवास पर हैं। वह 22 मार्च की देर शाम वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां डॉ मोहन भागवत संघ की संगठन श्रेणी और जागरण श्रेणी की बैठक ले रहे है। बैठक में प्रान्त कार्यकारिणी भी शामिल है। गोरखपुर प्रवास के अंतिम दिन 22 मार्च को सायं काल गुरु गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह में संघ एवं विचार परिवार के कार्यकर्ताओं के परिवार के साथ कुटुंब प्रबोधन के कार्यक्रम को संघ प्रमुख संबोधित करेंगे। मंगलवार शाम 5 बजे गुरु गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरखपुर महानगर इसका आयोजन करेगा।
आरएसएस के वर्ष 2025 में शताब्दी वर्ष पूरा होने से पहले संगठन के विस्तार को लेकर संघ प्रमुख गंभीर है। गुजरात के कर्णावती (अहमदाबाद) में आयोजित आरएसएस के प्रतिनिधि सभा की बैठक में भी इसकी झलक मिली।