रामनगर की रामलीला में निगम का जैकेट पहन तैनात होंगे 100 निगमकर्मी, 29 सितम्बर को शहर में एक साथ लगेगें 7500 पौधे

गुरुवार को कार्यकारिणी कक्ष में निगम के विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई. बैठक में महापौर ने रामनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला की तैयारियों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि आगामी 17 सितंबर 2024 से शुरू होने वाली रामलीला के दौरान पेट्रोनेक्स, साफ-सफाई, सड़क प्रकाश और पेयजल की व्यवस्थाएं पूरी तरह सुनिश्चित की जाएं.

रामनगर की रामलीला में निगम का जैकेट पहन तैनात होंगे 100 निगमकर्मी, 29 सितम्बर को शहर में एक साथ लगेगें 7500 पौधे

वाराणसी, भदैनी मिरर। महापौर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को कार्यकारिणी कक्ष में निगम के विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई. बैठक में महापौर ने रामनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला की तैयारियों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि आगामी 17 सितंबर 2024 से शुरू होने वाली रामलीला के दौरान पेट्रोनेक्स, साफ-सफाई, सड़क प्रकाश और पेयजल की व्यवस्थाएं पूरी तरह सुनिश्चित की जाएं. मेले में कम से कम 100 नगर निगम कर्मचारी विशेष जैकेट के साथ तैनात किए जाएंगे.