रामनगर की रामलीला में निगम का जैकेट पहन तैनात होंगे 100 निगमकर्मी, 29 सितम्बर को शहर में एक साथ लगेगें 7500 पौधे

गुरुवार को कार्यकारिणी कक्ष में निगम के विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई. बैठक में महापौर ने रामनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला की तैयारियों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि आगामी 17 सितंबर 2024 से शुरू होने वाली रामलीला के दौरान पेट्रोनेक्स, साफ-सफाई, सड़क प्रकाश और पेयजल की व्यवस्थाएं पूरी तरह सुनिश्चित की जाएं.

रामनगर की रामलीला में निगम का जैकेट पहन तैनात होंगे 100 निगमकर्मी, 29 सितम्बर को शहर में एक साथ लगेगें 7500 पौधे

वाराणसी, भदैनी मिरर। महापौर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को कार्यकारिणी कक्ष में निगम के विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई. बैठक में महापौर ने रामनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला की तैयारियों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि आगामी 17 सितंबर 2024 से शुरू होने वाली रामलीला के दौरान पेट्रोनेक्स, साफ-सफाई, सड़क प्रकाश और पेयजल की व्यवस्थाएं पूरी तरह सुनिश्चित की जाएं. मेले में कम से कम 100 नगर निगम कर्मचारी विशेष जैकेट के साथ तैनात किए जाएंगे.

महापौर ने मुख्य अभियंता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी और जलकल महाप्रबंधक को नवरात्रि के दौरान सप्तमी से दशमी तक होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही, बायो टॉयलेट, यूरिनल, वाटर टैंकर और मार्ग प्रकाश की व्यवस्था पर भी विशेष जोर दिया गया.

जलकल महाप्रबंधक को निर्देश दिया गया कि शहर के 18 समृद्ध वार्डों में जलापूर्ति के लिए जल्द से जल्द सर्वे कराकर पाइपलाइन का काम शुरू किया जाए. साथ ही, जिन फर्मों का काम संतोषजनक नहीं है, उन्हें ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए गए.

महापौर ने 4478 खराब स्ट्रीट लाइटों को त्योहारों से पहले ठीक कराने के निर्देश भी दिए. उन्होंने रथयात्रा से महमूरगंज और मंडुवाडीह से बीएलडब्ल्यू मार्ग तक की खराब लाइटों की तत्काल मरम्मत करने के लिए स्थलीय निरीक्षण की मांग की। परिवहन विभाग को 22 सितंबर 2024 तक खराब वाहनों की नीलामी का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए.

बैठक में विश्वेशरगंज मंडी में किराए की भुगतान प्रणाली को डिजिटल करने पर भी चर्चा हुई, जहां सभी दुकानों पर डायनमिक क्यूआर कोड लगाने का प्रस्ताव रखा गया. इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन, 17 सितंबर को किया जाएगा, जिससे किराए का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकेगा.

महापौर ने "एक वृक्ष, माँ के नाम" अभियान के तहत 29 सितंबर को पूरे शहर में 7500 पौधे रोपने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, शहर के सभी भवनों में क्यूआर कोड लगाने का काम तेजी से पूरा करने का आदेश भी दिया गया.

बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्य, मुख्य अभियंता मोईनुद्दीन, जलकल महाप्रबंधक अनूप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.