यूपी विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस नहीं उतरेगी अपना प्रत्याशी, सपा को समर्थन देने का लिया फैसला

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी का समर्थन करने का निर्णय लिया है

यूपी विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस नहीं उतरेगी अपना प्रत्याशी, सपा को समर्थन देने का लिया फैसला

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी का समर्थन करने का निर्णय लिया है और खुद कोई प्रत्याशी नहीं उतारेगी. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय मुख्यालय, दिल्ली में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय और और उप कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने घोषणा की कि पार्टी का लक्ष्य भाजपा के उम्मीदवारों को हराना है, ताकि 2027 के विधानसभा चुनावों में इसका सकारात्मक असर देखने को मिले.

अविनाश पांडेय ने कहा, "हमारी रणनीति साफ है—भाजपा और एनडीए को हराने का प्रयास करना है। हमें हमारी जिम्मेदारियों का भली-भांति एहसास है, और इसी के तहत हमने उदारतापूर्वक यह निर्णय लिया है कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए हम उनका समर्थन करेंगे.

उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस का कोई भी नेता सपा के चुनाव चिह्न पर चुनाव नहीं लड़ेगा. पांडेय ने यह भी बताया कि राहुल गांधी संविधान की रक्षा के लिए देशभर में अभियान चला रहे हैं, और इस महत्वपूर्ण समय में संविधान की रक्षा सबसे प्राथमिकता की बात है.

पार्टी ने यह निर्णय सपा और कांग्रेस के बीच उच्च स्तरीय बातचीत के बाद लिया है. कांग्रेस पार्टी आने वाले 2027 के विधानसभा चुनावों में पूरी मजबूती से उतरने की तैयारी कर रही है.