मुख्तार अंसारी की मौत की दायर याचिका पर हुई सुनवाई, SC ने यूपी सरकार को जारी किया नोटिस

सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर परिवार द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई हुई. मुख्तार के बेटे उमर अंसारी की ओर से पेश वकील कपिल सिब्बल ने हिरासत में हुई मौत पर सवाल उठाया.

मुख्तार अंसारी की मौत की दायर याचिका पर हुई सुनवाई, SC ने यूपी सरकार को जारी किया नोटिस

Mukhtar Ansari: सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर परिवार द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई हुई. मुख्तार के बेटे उमर अंसारी की ओर से पेश वकील कपिल सिब्बल ने हिरासत में हुई मौत पर सवाल उठाया. इस दौरान सिब्बल ने कहा कि आरोप है कि मुख्तार को जेल में जहर दिया गया. इसकी जांच आवश्यक है. 

सिब्बल ने आगे कहा कि उन्होंने इससे पहले मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में जान का खतरा होने का अंदेशा जताया था और सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. मगर अब उसकी मौत हो चुकी है. लिहाजा ये याचिका निष्प्रभावी हो चुकी है. ऐसे में वो इस याचिका में संशोधन करके नई अर्जी दाखिल करना चाहते है. उन्होंने ऐसा करने के लिए अदालत की इजाजत मांगी.

सुप्रीम कोर्ट ने अर्जी में संशोधन की उमर अंसारी की मांग पर यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है. यूपी सरकार के जवाब आने के बाद शीर्ष अदालत तय करेगी कि क्या संशोधित अर्जी को सुनवाई के लिए स्वीकार किया जाए या नहीं. 

बता दें कि, मुख्तार अंसारी की मौत को तीन महीने से ज्यादा वक्त बीत चुका है. मुख्तार का परिवार शुरू से ही आरोप लगाते हुए आ रहा है कि उसे जेल में जहर दिया गया. इसे लेकर परिवार सुप्रीम कोर्ट भी गया है. मुख्तार अंसारी के बेटे उमर ने 2023 में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें उसने कहा था कि उसके पिता की जान को खतरा है, इसलिए उसे यूपी की जेल से ट्रांसफर कर दिया जाए.