सड़क हादसा : मैजिक की चपेट में आने से सब्जी विक्रेता की मौत, ग्रामीणों ने चौराहे पर शव रख किया घंटों चक्का जाम
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के डोमैला गांव कछवा कपसेठी मार्ग के पास मालवाहक मैजिक की चपेट में आने से सोमवार की सुबह सब्जी विक्रेता की मौत हो गई.
वाराणसी, भदैनी मिरर। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के डोमैला गांव कछवा कपसेठी मार्ग के पास मालवाहक मैजिक की चपेट में आने से सोमवार की सुबह सब्जी विक्रेता की मौत हो गई.घटना के बाद अक्रोशित ग्रामीणों ने मैजिक पर सवार को पकड़कर पीटते हुए पुलिस के हवाले कर दिया, जिसमें मैजिक चालक फरार हो गया. ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर मुवावजा की मांग को लेकर ढाई घंटे तक सड़क जाम कर दिया.
जाम की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची,एसीपी राजातालाब घटना स्थल पर पहुंचकर जाम में शामिल लोगों को समझाने का प्रयास किया, पर वो नहीं माने. एसीपी अजय श्रीवास्तव ने मामले की जानकारी तहसीलदार राजातालाब संग्राम सिंह को दी, मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए मुवावजे का भरोसा दिलाते हुए समझा-बुझाकर चक्का जाम समाप्त कराया.
बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बता दें कि मृतक जीतलाल (26) की अभी अप्रेल में ही शादी हुई थी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची मृतक की पत्नी के साथ परिजन दहाड़े मार-मार कर रोने लगे. मृतक के पिता अशोक सोनकर ने कहा मेरे तीन पुत्रों में जीतलाल दूसरे नंबर पर था जो सब्जी विक्रेता था.