किसी भी वाहन में प्रेशर हॉर्न या हूटर बजा तो खैर नहीं, होगी कार्रवाई- सीएम योगी
लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार एक्शन मोड में है. सीएम ने वीआईपी कल्चर को पूरी तरह से खत्म करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी वाहन में प्रेशर हॉर्न अथवा हूटर नहीं बजना चाहिए, जहां लगा है, तत्काल उतरवाएं.
लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार एक्शन मोड में है. सीएम ने वीआईपी कल्चर को पूरी तरह से खत्म करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी वाहन में प्रेशर हॉर्न अथवा हूटर नहीं बजना चाहिए, जहां लगा है, तत्काल उतरवाएं.
सीएम योगी ने कहा कि, VIP फ्लीट में सबसे आगे की गाड़ी में एक तय ध्वनि सीमा के साथ ही हूटर बजे, अन्य किसी वाहन में नहीं, यदि कहीं से भी सूचना मिली तो संबंधित थाने पर कार्रवाई होनी तय है.
बता दें कि बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने मंत्रियों को 'संवाद, समन्वय और संवेदनशीलता' का मंत्र देते हुए एक बार फिर से जनता के बीच भ्रमण के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि मंत्रिगण फील्ड में जाएं, संवेदनशीलता के साथ जनता से संवाद करें और स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा शासन-प्रशासन के साथ समन्वय बनाते हुए समस्याओं का समाधान कराएं. जहां भी समस्या हो, मुख्यमंत्री कार्यालय को जानकारी दें, हर समय पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे जन समस्याओं को निस्तारण हो सके.