कांवड़ यात्रा मार्ग के दुकानदारों पर दिए आदेश पर बोले मंत्री रविंद्र जायसवाल- काशी विश्वनाथ के आसपास भी दुकनदारों को लगाना चाहिए नेम प्लेट...

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को नेमप्लेट लगाने को लेकर दिए गए आदेश पर विपक्ष पूरी तरह हमलावर है. कई बडे़ विपक्षी नेता इस आदेश को लेकर लागातार सरकार पर निशाना साध रहे है. इसे लेकर वाराणसी के शहर उत्तरी से विधायक और मंत्री रविंद्र जायसवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है

कांवड़ यात्रा मार्ग के दुकानदारों पर दिए आदेश पर बोले मंत्री रविंद्र जायसवाल- काशी विश्वनाथ के आसपास भी दुकनदारों को लगाना चाहिए नेम प्लेट...

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को नेमप्लेट लगाने को लेकर दिए गए आदेश पर विपक्ष पूरी तरह हमलावर है. कई बडे़ विपक्षी नेता इस आदेश को लेकर लागातार सरकार पर निशाना साध रहे है. इसे लेकर वाराणसी के शहर उत्तरी से विधायक और मंत्री रविंद्र जायसवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.उन्होंने कहा कि ये आदेश सरकार द्वारा नहीं बल्कि पुलिस विभाग द्वारा दुकनदारों के पहचान के लिया दिया गया है. विपक्ष इस पर हमलावर हैं मैं उनसे पूछना चाहता हूं, इसमें गलत क्या है. वो इतना नाटक क्यों कर रहे हैं.

रविंद्र जायसवाल ने आगे कहा, मैं जिस दुकान पर समान खरीदने जा रहा हूं उस दुकानदार का नाम जानना हमारा अधिकार है. वह व्यक्ति कौन है उसकी विचारधारा क्या है. मै तो कहता हूं काशी विश्वनाथ के आसपास भी दुकनदारों को नेम प्लेट लगाना चाहिए.

वहीं मायवाती द्वारा इस बयान को असंवैधानिक करार देने के बयान का पलटवार करते हुए विधायक ने कहा, हिंदुस्तान का दुर्भाग्य है कि आजकल अल्पसंख्यक वोट बैंक के लालच में ये विपक्ष के लोग हर वो बयान जारी कर रहे जिसे एक वर्ग विशेष के लोग खुश हो जाए. उनको खुश करने के लिए देश का मौहाल खराब रहे है.

उन्होंने आगे कहा, ये देश चलेगी संविधान पर, आस्था पर और जो लोग तुष्टिकरण की राजनीति कर समाज को गुमराह कर रहे वो अपराध कर रहे है. इन लोगों का काम है चिल्लाने का काम है चिल्लाते रहेंगे. दुकानदारों को और ठेले वालों को नेम प्लेट लगाना ही होगा, काशी विश्वनाथ के पास भी जहां नेम प्लेट नहीं लगा है उन दुकानदारों को भी लगाना चहिए.