अमृत महोत्सव का आयोजन हमे आज़ादी के भूले बिसरे स्वतंत्रता सेनानियों की याद दिलाता है - डॉ लालजी

अमृत महोत्सव का आयोजन हमे आज़ादी के भूले बिसरे स्वतंत्रता सेनानियों की याद दिलाता है - डॉ लालजी

वाराणसी,भदैनी मिरर। क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार, वाराणसी द्वारा भदोही के औराई विकास खंड के पीपर गांव स्थित ज्योति बाल विद्या निकेतन परिसर में आज़ादी का अमृत महोत्सव और राष्ट्रीय पोषण माह विषय पर गोष्ठी, प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता,समूह चर्चा चित्र प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी डॉ लालजी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज़ादी का अमृत महोत्सव का आयोजन हमे अपने देश की आज़ादी के भूले बिसरे स्वतंत्रता सेनानियों की याद दिलाता है। सितंबर माह पूरे देश में पोषण माह के तौर पर मनाया जा रहा है। इसके तहत बच्चे के प्रथम 1000 दिन पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। इन 1000 दिनों में 9 माह की गर्भावस्था, 6 महीने तक सिर्फ स्तनपान और 6 महीने से 2 वर्ष तक अल्पपोषण के समाधान पर केंद्रित उपाय सुनिश्चित किये जाते है। जिससे माँ और बच्चा कुपोषित न हो। आंगनवाड़ी सेवा के माध्यम से बच्चे के समग्र विकास के लिए 3 से 6 साल उम्र तक पोषक आहार प्रदान किये जाते है। इसके अलावा माँ और बच्चों को निःशुल्क टीकाकरण के माध्यम से भी स्वस्थ रखा जाता है। मिशन इंद्रधनुष, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना,स्वच्छ भारत अभियान इत्यादि ये भारत सरकार की वे योजनाएं है,जिसके द्वारा कुपोषण से मुकाबला किया जा रहा है।

इसके साथ ही पोस्टर, बैनर, स्टिकर, पेम्पलेट आदि के माध्यम से भी लोगो को जानकारी दी गई। गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का वजन, लम्बाई- ऊंचाई, किशोरी बालिकाओं की बी एम आई की जानकारी प्रदान की गयी। स्वच्छ ताजा पौष्टिक आहार (खान -पान)के बारे में बताया गया, तथा उपलब्ध स्थानीय खाद्य पदार्थों से पोषण प्राप्त करने, मिश्रित दालों एवं अनाजों से खाने की गुणवत्ता बढाने,मौसमी फलों, सब्जियों का महत्व, खाना पकाने एवं खिलाने के दौरान स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के बारे में बताया गया।

मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु अपने घर के आसपास सफाई रखने, पानी इकट्ठा नहीं होने देने हेतु समझाया गया। बच्चों, महिलाओं, किशोरी बालिकाओं को हाथ धोने के सही तरीके की विधि का अभ्यास कराया गया साथ ही योग के महत्व को बताया गया ।

कार्यक्रम आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सही उत्तर देने वाले 20 विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रादेशिक लोकसंपर्क ब्यूरो, लखनऊ के पंजीकृत दल हसमुख लोगगीत पार्टी भदोही द्वारा लोकगीत व सांस्कृतिक कार्यकर्मो के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करते हुए संदेश दिया।  इस अवसर पर क्षेत्र के लालजी यादव, जगदीश शंकर त्रिपाठी, समरजीत, लालबहादुर, मनोज, आयुष, आगनबाड़ी कार्यकत्री नीलम,, प्रमिलाआदि गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।