लोकतंत्र की तस्वीर: सदन में पीएम मोदी और राहुल गांधी ने एक दूसरे से मिलाया हाथ, स्पीकर ओम बिरला को को उनके आसन तक लेकर गए...

लोकतंत्र की बेहतरीन तस्वीर आज सदन में तब देखने को मिला जब ओम बिरला निर्वाचित हुए. नेता विपक्ष राहुल गाँधी और पीएम नरेंद्र मोदी एक दूसरे से हाथ मिलाया और ओम बिरला को उनके आसन तक ले गए.

लोकतंत्र की तस्वीर: सदन में पीएम मोदी और राहुल गांधी ने एक दूसरे से मिलाया हाथ, स्पीकर ओम बिरला को को उनके आसन तक लेकर गए...

Parliament Session : बीजेपी सांसद ओम बिरला को 18वीं लोकसभा का अध्यक्ष चुना गया हैं. ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बनाए गए हैं. इस दौरान पीएम मोदी और राहुल गांधी के साथ नजर आए. दोनों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया. इसके बाद पीएम और राहुल गांधी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को उनके आसन तक लेकर गए. यहां पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री और राहुल गांधी ने फिर एक बार ओम बिरला को अध्‍यक्ष चुने जाने को लेकर बधाई दी और हाथ मिलाया. 

प्रधानमंत्री ने बीजेपी सांसद ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित करने के लिए प्रस्ताव पेश किया था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओम बिरला के लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर कहा कि हमारा विश्वास है कि आप (ओम बिरला) आने वाले पांच साल तक हम सभी का मार्गदर्शन करते रहेंगे. स्‍पीकर चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्‍पीकर ओम बिरला की सीट पर आए और उन्‍हें बधाई दी. 

ये परंपरा रही है कि सदन के नेता यानि प्रधानमंत्री और नेता विपक्ष, लोकसभा अध्‍यक्ष पद के लिए चुने गए सांसद को उनकी सीट से लेकर अध्‍यक्ष की कुर्सी तक लेकर जाते हैं. सांसद ओम बिरला को जब अध्‍यक्ष चुना गया, तो इसके बाद प्रधानमंत्री और नेता विपक्ष राहुल गांधी उनकी सीट तक गए. इस दौरान पीएम मोदी और राहुल गांधी गर्मजोशी से एक दूसरे से मिले और हाथ मिलाया. यह एक ऐतिहासिक पल था.