वाराणसी में खनन अधिकारी पर कार चढ़ाने की कोशिश, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज...
अवैध खनन की लगातार शिकायतों के बीच जांच करने पहुंची टीम पर खनन माफियाओं ने हमला कर लिया. खान निरीक्षक की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
वाराणसी,भदैनी मिरर। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के लाख सख्ती के बाद खनन माफियाओं पर उसका असर नहीं दिख रहा है. स्थिति यह है कि खनन करवा रहे पिता-पुत्रों ने शिकायत पर जाँच करने पहुंचे खनन अधिकारी पर ही गाडी चढाने की कोशिश की. मामला वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के रौना कला विद्युत उपकेंद्र के बगल का है. खनन निरीक्षक ने इस मामले में हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जानकरी के अनुसार खान निरीक्षक दिनेश मोदी को सुचना मिली कि रौना कला (चोलापुर) विद्युत उपकेंद्र के बगल में अवैध खनन हो रहा है. सूचना पर दिनेश मोदी ने खान अधिकारी प्रशांत शर्मा, होम गार्ड सतेंद्र एवं ड्राइवर रवि यादव को साथ लेकर मंगलवार की रात्रि करीब 1 बजे पहुंचे. जहाँ खनन टीम ने एक ट्रैक्टर को रोककर दस्तावेज मांगा, ड्राइवर टीम को कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका. आरोप है कि खनन टीम जैसे ही अवैध खनन स्थल कि ओर आगे बढे तो प्रांजल भट्टा से संबंधित सोनु यादव एवं उसके पिता ने टीम का पिछा किया. सोनू यादव ने अपने बाइक से टीम की गाड़ी रोक दी. खनन अधिकारी ने सोनू को रास्ते से हटने को कहा तो वह गाली-गलौज करते हुए प्रशांत शर्मा को धक्का दे दिया. सोनु यादव के पिता ने खान अधिकारी प्रशांत शर्मा को जान से मारने के उद्देश से नेक्सोन कार चढ़ाने कि कोशिश की.
आरोप है कि सोनू और उसके पिता ने खनन टीम का समय ख़राब कर इस दौरान जेसीबी और अन्य ट्रैक्टरो को अवैध खनन के स्थल से भगा दिया. टीम ने मौके से एक ट्रैक्टर को पकड़कर पुलिस की सुपुर्दगी में दिया है. प्रभारी निरीक्षक चोलापुर ने बताया कि सोनू और उसके पिता को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर पंजीकृत कर लिया गया है. चोलापुर पुलिस ने आईपीसी की धारा 332, 353, 307, 323, 504 के आलावा खान एवं खनिज अधिनियम की धारा 4 और 21 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है. आरोपियों की तलाश जारी है.