तिहाड़ में ही रहेंगे CM केजरीवाल, बढ़ गई न्यायिक हिरासत...

दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है. अरविन्द केजरीवाल फिलहाल तिहाड़ जेल में ही रहेंगे.

तिहाड़ में ही रहेंगे CM केजरीवाल, बढ़ गई न्यायिक हिरासत...

Delhi News: दिल्ली शराब घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की न्यायिक हिरासत बढ़ी दी है. अब वो 3 जुलाई तक जेल में रहेंगे. इसके साथ ही आबकारी नीति मामले में आरोपी विनोद चौहान (Vinod Chauhan) की हिरासत में भी बढ़ा दी गई है. दोनों की हिरासत की अवधि समाप्त होने पर उन्हें बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया था.

स्पेशल जज न्याय विंदु की अदालत में आज की सुनवाई हुई है. ED  की तरफ से ASG एस वी राजू और केजरीवाल के वकील विक्रम चौधरी अदालत में मौजूद रहे और दोनों ने अपनी-अपनी दलीलें दीं. विक्रम चौधरी ने अदालत को बताया कि केजरीवाल की गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित किया हुआ है.

वहीं प्रवर्तन निदेशालय के वकील ने कोर्ट में कहा कि विनोद चौहान को बीआरएस नेता के कविता के पीए के जरिए 25 करोड़ रुपये मिले थे. उसे गोवा चुनाव के लिए अभिषेक बोइनपल्ली के जरिए पैसा मिला था. उन्होंने साथ ही कहा कि इस महीने के अंत में विनोद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जाएगी. उसको मई में गिरफ्तार किया गया था.
इसके पहले चुनाव प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 21 दिनों की अंतरिम जमानत दी थी. सुप्रीम कोर्ट के निर्धारित तिथि के अनुसार अरविन्द केजरीवाल ने राजघाट, हनुमान मंदिर के दर्शन के बाद वह पार्टी कार्यालय पहुंचे, जहाँ उन्होंने नेताओं से मुलाकात की और फिर वहां से तिहाड़ जेल जाकर आत्मसमर्पण किया था. समर्पण के एक दिन पहले सीएम केजरीवाल दिल्ली की जनता के नाम सम्बोधन किया, उन्होंने साफ़ कहा कि वह जेल  रहे या बाहर दिल्ली की जनता के कोई काम नहीं रुकेंगे.