वाराणसी में बैंक से पैसे निकालकर लौट रहे दंपति से लूट, बदमाशों ने मोपेड को धक्का मारकर दिया वारदात...

मानी गेट (फूलपुर) के समीप पैसे निकालकर घर लौट रहे दंपति के मोपेड को धक्का मारकर बदमाशों ने पैसे लूट लिए. सूचना मिलते ही गोमती जोन के अफसरों में हड़कंप मच गया. मौके पर डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी पहुंचे. पीड़ित से जानकारी लेने के बाद पुलिस ने घेरेबंदी कर जांच शुरु की. इसके साथ ही बैंक व मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर सुराग जुटाने में लगी है.

वाराणसी में बैंक से पैसे निकालकर लौट रहे दंपति से लूट, बदमाशों ने मोपेड को धक्का मारकर दिया वारदात...

वाराणसी, भदैनी मिरर। मानी गेट (फूलपुर) के समीप पैसे निकालकर घर लौट रहे दंपति के मोपेड को धक्का मारकर बदमाशों ने पैसे लूट लिए. सूचना मिलते ही गोमती जोन के अफसरों में हड़कंप मच गया. मौके पर डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी पहुंचे. पीड़ित से जानकारी लेने के बाद पुलिस ने घेरेबंदी कर जांच शुरु की. इसके साथ ही बैंक व मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर सुराग जुटाने में लगी है.

जानकारी के अनुसार सिंधोरा थाना के उदयपुर निवासी बच्चेलाल (55) अपनी पत्नी प्रमिला देवी के साथ फूलपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा पहुंचे. करीब दोपहर साढ़े 12 बजे पैसे निकालने के बाद  टीवीएस एक्सल मोपेड के डिग्गी में रुपये से भरा बैग रखकर वह घर को निकले. बैंक से करीब एक किलोमीटर बढ़े ही थे कि तभी फूलपुर के मानी गेट के आगे सुनसान स्थान पर पीछे से बाइक सवार बदमाशो ने मोपेड में धक्का मारकर गिरा दिया. 

जब तक दम्पति खुद को संभालते और कुछ समझ पाते बदमाश डिग्गी में रखे पैसो से भरा पिट्ठू बैग लेकर सिंधोरा की तरफ भाग निकले. पीड़ित को हल्की चोट आई जिसका बाद पुलिस ने मरहम पट्टी करवाई. सूचना पर मौके पर एसीपी प्रतीक कुमार, इंस्पेक्टर संजय मिश्रा के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच कर लूट की घटना में संलिप्त बदमाशों के सुराग में जुट गई. बैंक के सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों के तलाश में जुट गई. एसीपी प्रतीक कुमार ने बताया कि पुलिस टीम गठित कर घटना के खुलासे में लगी है.

घर बनवाने के लिए निकाला था पैसा

मुंबई में लांड्री चलाने वाले पीड़ित बच्चेलाल ने बताया कि वह घर बनवाने व कुछ लोगों के बकाया देने के लिए रुपये बैंक से निकाल कर घर जा रहे थे. तभी पीछे से एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने धक्का देकर गिरा दिया और बैग लेकर भाग निकले. घटना के बाद सर्विलांस, एसओजी, क्राइम टीम के अलावा स्थानीय पुलिस जांच में जुटी है. अज्ञात के खिलाफ फूलपुर थाने में आईपीसी की धारा 392 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.