विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत, पति सहित सास- ससुर अरेस्ट...

चौबेपुर के खानपुर में शनिवार की सुबह संदिग्ध हालात में विवाहिता पूजा पटेल की मौत मामले में मायके वालों की तहरीर पर पति, सास और ससुर के खिलाफ पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत, पति सहित सास- ससुर अरेस्ट...

वाराणसी, भदैनी मिरर। चौबेपुर के खानपुर में शनिवार की सुबह संदिग्ध हालात में विवाहिता पूजा पटेल की मौत मामले में मायके वालों की तहरीर पर पति, सास और ससुर के खिलाफ पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने तीनों को घर से अरेस्ट कर लिया है.

जानकारी के अनुसार चकखरावन नटवा (बड़ागांव) निवासी महेंदर पटेल की पुत्री पूजा पटेल (23) की शादी खानपुर (चौबेपुर) निवासी बालकिशुन पटेल के पुत्र शशिकांत पटेल से हुई थी. पूजा के पिता का  आरोप है कि पति समेत ससुराली जन उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई है.

मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने रविवार को पति शशिकांत पटेल व ससुर बालकिशुन पटेल और सास श्यामदुलारी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तीनों का न्यायालय चालान कर दिया है.