आने को हैं PM: पार्टी पदाधिकारियों संग CP ने किया सिगरा स्टेडियम का निरीक्षण, ATS - SPG के अलावा तैनात होंगे 5 हजार पुलिस के जवान
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्तूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे है. पीएम के आगमन की तैयारियां युद्धस्तर पर शुरु हो गई है. पीएम मोदी सिगरा स्टेडियम में खेल सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे.
वाराणसी, भदैनी मिरर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्तूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे है. पीएम के आगमन की तैयारियां युद्धस्तर पर शुरु हो गई है. पीएम मोदी सिगरा स्टेडियम में खेल सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे. अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से युक्त सिगरा स्टेडियम के सेंटर आफ एक्सीलेंसी में चार इंडोर खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. पीएम मोदी के आगमन को लेकर बीजेपी पार्टी के पदाधिकारियों संग पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बुधवार को पीएम के रुट सहित स्टेडियम का निरीक्षण किया.
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि इस तरह का प्लान बनाया जा रहा है कि जिन्हें सिगरा स्टेडियम आना है उन्हें कम चलना भी पड़े और आम जनता को तकलीफ भी न हो. पुलिस कमिश्नर ने सिगरा स्टेडियम में बने पंडाल सहित घंटी मिल तिराहा, सिगरा स्टेडियम के विपरीत खाली जमीन तक निरीक्षण किया. उनके साथ डीसीपी के अलावा एडीसीपी और ट्रैफिक के अफसर मौजूद रहे.
5000 पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने "भदैनी मिरर" से बताया कि हम लोगों ने फुलप्रूफ सिक्योरिटी प्लान तैयार किया है. कई स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया जाएगा. जिसमें एटीएस के जवान, एसपीजी के जवान के अलावा 5 हजार पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे. रूफ टॉप ड्यूटी लगाई जाएगी. ड्रोन की निगरानी की जाएगी. इसके अलावा सादे कपड़ों में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी सभास्थल के अलावा पीएम के रुट पर तैनात किए जायेंगे.
ट्रैफिक पर हमारा फोकस
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि हमारा फोकस ट्रैफिक पर भी है. वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान आम जनता को समस्याओं का सामना न करना पड़े, इसके लिए भी लेआउट तैयार है. शहर में ट्रैफिक जाम न हो इसके लिए भी निर्देश दिए गए है. सभी चौराहों पर ट्रैफिक के जवान मुस्तैद रहेंगे. जो आम जनता के उनके गंतव्य तक के रास्ते बताएंगे.