यूपी में थमी मानसून की रफ्तार! जल्द ही ठंड देगी दस्तक
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक आसमान साफ रहेगा, हालांकि बीच-बीच में बादल दिखाई दे सकते हैं. पश्चिमी हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट की संभावना है.
उत्तर प्रदेश से मानसून ने विदाई ले ली है, और इस हफ्ते बारिश की कोई संभावना नहीं है. अक्टूबर का महीना शुरू होते ही सुबह की हल्की ठंड महसूस होने लगी है. दिल्ली-एनसीआर में भी सुबह और शाम को ठंडक बढ़ने लगी है और न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इस बदलाव के कारण जल्द ही ठंड का मौसम शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.
मौसम विभाग के अनुसार, अक्टूबर के अंत तक तापमान में और गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड का असर बढ़ेगा.
आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक आसमान साफ रहेगा, हालांकि बीच-बीच में बादल दिखाई दे सकते हैं. पश्चिमी हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट की संभावना है.
15 अक्टूबर को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. 16, 17, और 18 अक्टूबर को भी मौसम साफ रहने का अनुमान है.