UP के इन इलाकों में अचानक बदला मौसम का मिजाज, हुई बारिश, इन जिलों में भी होने के आसार
इन दिनों पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी और हीट वेब का प्रकोप जारी है. यूपी में भी कई जगहों पर पारा 50 डिग्री के करीब रिकॉर्ड किया गया है. लेकिन इसी बीच नोएडा और आसपास के इलाकों में बुधवार की शाम अचानक हुई झमाझम बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है. हालांकि आसार जताया जा रहै है कि नोएडा के अलावा गाजियाबाद और मेरठ समेत कई अन्य जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.
UP Rain Update: इन दिनों पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी और हीट वेब का प्रकोप जारी है. यूपी में भी कई जगहों पर पारा 50 डिग्री के करीब रिकॉर्ड किया गया है. लेकिन इसी बीच नोएडा और आसपास के इलाकों में बुधवार की शाम अचानक हुई झमाझम बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है. हालांकि आसार जताया जा रहै है कि नोएडा के अलावा गाजियाबाद और मेरठ समेत कई अन्य जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.
नोएडा में बुधवार की शाम अचानक मौसम ने करवट ली, जिसके बाद झमाझम बारिश होने लगी. इससे नोएडा में रहने वालों को भीषण गर्मी के बीच थोड़ी राहत मिली है. बुधवार की शाम को तेज हवाओं के साथ आसमान में बादल नजर आए और मौसम ने करवट बदली तो लोगों ने चैन मिला. थोड़ी ही देर में कई जगहों पर बारिश होने लगी. वहीं नोएडा में बुधवार को तापमान करीब 48 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.
132 साल का रिकॉर्ड टूटा
इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बादल और हल्की बूंदा-बांदी के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली. बुधवार को दिल्ली के मंगेशपुर में तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राजस्थान के चुरू में तापमान 51.4 डिग्री दर्ज किया गया है. जबकि मंगलवार को उत्तर प्रदेश के झांसी शहर में तापमान 49.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.