वाराणसी: चेन स्नेचर बदमाश शेरु खान गिरफ्तार, इनकाउंटर में साथी हो चुका है पहले ही अरेस्ट
चितईपुर के विश्वनाथपुरी कॉलोनी (नसीरपुर) में 27 जुलाई और रोहनिया के लठिया नाकाइन रोड से महिला के गले से 25 जुलाई को चेन स्नेचिंग करने वाले आरोपी काजीपुरा (गोदौलिया) दशाश्वमेध को चितईपुर पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. आरोपी पर पहले से इनाम घोषित था.
वाराणसी, भदैनी मिरर। चितईपुर के विश्वनाथपुरी कॉलोनी (नसीरपुर) में 27 जुलाई और रोहनिया के लठिया नाकाइन रोड से महिला के गले से 25 जुलाई को चेन स्नेचिंग करने वाले आरोपी काजीपुरा (गोदौलिया) दशाश्वमेध को चितईपुर पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. आरोपी पर पहले से इनाम घोषित था. घटना का खुलासा एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्र ने थाने पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में की. बताया गिरफ्तार शेरु उर्फ राजू उर्फ हमीद के विरुद्ध गैंगस्टर सहित कुल 8 मुकदमें दर्ज है.
एसीपी भेलूपुर ने बताया कि घटना के तीन दिन बाद ही इसका शातिर साथी बदमाश विनोद भारती पुलिस इनकाउंटर में घायल होकर अरेस्ट हो गया था. इनकाउंटर के बाद डरकर शेरु सूरत चला गया था. बीच बीच में छिपकर बनारस आता जाता रहता. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बजरडीहा से आरोपी को अरेस्ट किया है. इसके पास से लूट के चेन का बचा हुआ ₹2200 बरामद हुआ है. जबकि चेन विनोद भारती के पास से पहले ही बरामद की जा चुकी है.
गिरफ्तार आरोपी शेरु ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह और उसका दोस्त विनोद भारती साथ मिलकर तय किए थे कि चोरी वाली मोटरसाइकिल से हम दोनो लोग सुबह टहलने वाली महिलाओं का चेन छीनकर कुछ पैसा कमाया जायेगा. अपने प्लान के अनुसार विनोद भारती मोटर साइकिल चलाता था और शेरु पीछे बैठकर महिलाओं के गले का चेन छिनने का काम करता था. शेरु अपने ससुराल आया था कि उसे अरेस्ट किया गया.