PM Modi Varanasi Visit : काशी में प्रधानमंत्री करेंगे 6 घंटे का प्रवास, 3254 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे है.अपने काशी दौरे के दौरान पीएम 3254.03 करोड़ रुपये की 17 महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात देंगे

PM Modi Varanasi Visit : काशी में प्रधानमंत्री करेंगे 6 घंटे का प्रवास, 3254 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात 

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे है.अपने काशी दौरे के दौरान पीएम 3254.03 करोड़ रुपये की 17 महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात देंगे. इनमें 15 परियोजनाओं का उद्घाटन और दो का शिलान्यास शामिल है. इन परियोजनाओं से वाराणसी सहित देश के छह अन्य जिलों को भी हवाई अड्डों से जुड़ी सुविधाओं का लाभ मिलेगा.

प्रधानमंत्री सिगरा में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित जनसभा में भी शिरकत करेंगे, जिसकी तैयारियां तेजी से हो रही हैं. प्रधानमंत्री का आगमन 12:30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर होगा, जहां से वे सीधे रिंग रोड स्थित आरजे शंकरा नेत्र अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री कुछ लोगों से बातचीत करेंगे.

इसके बाद वे सड़क मार्ग से सिगरा के संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन और अन्य परियोजनाओं का वर्चुअल शुभारंभ एवं शिलान्यास करेंगे. उनका वाराणसी दौरा शाम 6 बजे दिल्ली वापसी के साथ संपन्न होगा.

देश के 6 एयरपोर्ट पर भी विकास योजनाएं शुरू

प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के अलावा बागडोगरा, दरभंगा, और आगरा एयरपोर्ट पर नए सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास करेंगे, जिनकी कुल लागत 3041 करोड़ रुपये है. साथ ही रीवा, अंबिकापुर और सरसावा एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवनों का निर्माण होगा, जिनकी लागत 255.18 करोड़ रुपये आंकी गई है.

वाराणसी एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नए टर्मिनल और मल्टीलेवल पार्किंग का शिलान्यास करेंगे, जिसका निर्माण नवंबर में शुरू होने की योजना है. इसकी लागत करीब 1000 करोड़ रुपये है. यह टर्मिनल सौर ऊर्जा और ऊर्जा की बचत जैसी पर्यावरण-अनुकूल सुविधाओं से सुसज्जित होगा, और काशी की सांस्कृतिक धरोहर को भी दर्शाएगा.

नए टर्मिनल की क्षमता 5000 यात्रियों की होगी और इसका कुल क्षेत्रफल 75,000 वर्ग मीटर होगा. इससे एयरपोर्ट की सालाना यात्री क्षमता एक करोड़ तक पहुंच सकती है. इसके साथ 1.5 किलोमीटर लंबा ओवरब्रिज, रनवे विस्तार और आईएलएस कैट-3 जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं भी जोड़ी जाएंगी.

प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी प्रवास के दौरान 1300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जाएगा. मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री काशी में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जिसमें नेत्रालय में 1,000 लोगों और सिगरा स्टेडियम में 20,000 लोगों के समक्ष प्रधानमंत्री अपना संबोधन देंगे.