UP से मानसून की विदाई! आज मौसम रहेगा साफ, IMD ने बताया आगे कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिखेगा, लेकिन तापमान में थोड़ा उतार-चढ़ाव हो सकता है।

UP से मानसून की विदाई! आज मौसम रहेगा साफ, IMD ने बताया आगे कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश से मॉनसून विदा हो चुका है, जिससे राज्य में अब बारिश पूरी तरह थम गई है और मौसम शुष्क हो गया है। दिन के समय तेज धूप हो रही है, जबकि रात में हल्की ठंड का एहसास हो रहा है। अच्छी बात यह है कि अब गर्मी बहुत ज्यादा परेशान नहीं कर रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिखेगा, लेकिन तापमान में थोड़ा उतार-चढ़ाव हो सकता है।

उत्तर प्रदेश का मौसम कैसा रहेगा?

मौसम विभाग के मुताबिक, 13 अक्टूबर को राज्य के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा और आगे भी ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। फिलहाल किसी भी इलाके में कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। 14 से 16 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में शुष्क मौसम रहने की संभावना है।

विभाग का कहना है कि 17 अक्टूबर तक गरज और चमक के साथ बारिश की कोई संभावना नहीं है। इस दौरान मौसम साफ रहेगा और लोगों को तेज धूप और हल्की गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।