महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : सियासी पैठ मजबूत करने में जुटे अखिलेश यादव, 18-19 अक्टूबर को करेंगे महाराष्ट्र का दौरा

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले है, इसे लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी अपनी राजनीतिक स्थिति को मजबूत करने में जुटे हुए हैं. अखिलेश 18 और 19 अक्टूबर को महाराष्ट्र का दौरा करेंगे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : सियासी पैठ मजबूत करने में जुटे अखिलेश यादव, 18-19 अक्टूबर को करेंगे महाराष्ट्र का दौरा

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले है, इसे लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी अपनी राजनीतिक स्थिति को मजबूत करने में जुटे हुए हैं. अखिलेश 18 और 19 अक्टूबर को महाराष्ट्र का दौरा करेंगे, जहां वह मालेगांव और धुले में आयोजित जनसभाओं में हिस्सा लेंगे. इस दौरे का मकसद समाजवादी पार्टी के लिए समर्थन जुटाना और महाराष्ट्र की राजनीति में पार्टी की पकड़ मजबूत करना है.

समाजवादी पार्टी ने पहले भी उत्तर प्रदेश के बाहर अपनी उपस्थिति बढ़ाने की कोशिश की है. जम्मू-कश्मीर में सपा ने कई सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे, जबकि हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन का समर्थन किया था. अब पार्टी का ध्यान महाराष्ट्र की उन सीटों पर है जहां मुस्लिम समुदाय या उत्तर प्रदेश से आए प्रवासियों का महत्वपूर्ण प्रभाव है. सपा की नजर लगभग 18 ऐसी सीटों पर है.

पार्टी ने अपनी महाराष्ट्र इकाई को सशक्त बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के कई वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी हैं. महाराष्ट्र में सपा विधायक अबू आजमी और रईस शेख पहले से पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इस बार सपा, इंडिया गठबंधन का हिस्सा होगी, हालांकि कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत जारी है.

वर्तमान में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और एनसीपी (शरद पवार गुट) महाविकास अघाड़ी का हिस्सा हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये दल सपा को गठबंधन में शामिल करने पर सहमत होते हैं. अखिलेश यादव का यह दौरा, सपा की महाराष्ट्र चुनाव संबंधी रणनीतियों में एक अहम कदम साबित हो सकता है.