वाराणसी: झांसा देकर एग्रीमेंट के नाम पर ट्रैक्टर ट्राली गिरवी रखने वाले 2 गिरफ्तार, 8 ट्रैक्टर-2 ट्राली-1 बोलेरो - 1 रोटावेटर बरामद

ट्रैक्टर- ट्राली के मालिकों को खदान में गाड़ी लगवाने का झांसा देकर एग्रीमेंट कर दूसरे जनपदों में गिरवी रखने वाले दो आरोपियों को लोहता पुलिस ने अरेस्ट किया है.

वाराणसी: झांसा देकर एग्रीमेंट के नाम पर ट्रैक्टर ट्राली गिरवी रखने वाले 2 गिरफ्तार, 8 ट्रैक्टर-2 ट्राली-1 बोलेरो - 1 रोटावेटर बरामद

वाराणसी, भदैनी मिरर। ट्रैक्टर- ट्राली के मालिकों को खदान में गाड़ी लगवाने का झांसा देकर एग्रीमेंट कर दूसरे जनपदों में गिरवी रखने वाले दो आरोपियों को लोहता पुलिस ने अरेस्ट किया है. घटना का खुलासा एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में की. उनके साथ एसीपी रोहनिया भी मौजूद रहे. दोनों की पहचान अनूप कुमार सिंह निवासी  दलपतपुर (खमरिया) औराई जनपद भदोही और मुन्नालाल उर्फ घन्टु निवासी पिलखिनी (लोहता) वाराणसी के रुप में हुई. गिरफ्तार करने वाली लोहता पुलिस और क्राइम टीम को एडीसीपी ने ₹10 हजार इनाम की घोषणा की.

एडीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से 8 ट्रैक्टर, 2 ट्राली, 1 रोटावेटर व 1 बोलेरो बरामद किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी दयापुर खण्डहरनुमा फैक्ट्री थाना लोहता से हुई है.  आरोपियों के विरुद्ध लोहता थाने में वादी सुनील सिंह और वादी सुनील कुमार तिवारी ने दो प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. आरोप था कि दोनों आरोपियों ने धोखाधड़ी व जालसाजी कर कई ट्रैक्टर व ट्राली को प्रतिमाह करीब 15 हजार  से 25 हजार रुपये एग्रीमेंट के तहत लालच देकर ट्रैक्टर ले जाकर अन्य जनपदों में गिरवी रख रहे है. तथा बाद में वादी व उनके साथ के लोगों से सम्पर्क तोड़ दे रहे है.

पुलिस पूछताछ में अनूप कुमार सिंह और मुन्नालाल उर्फ घन्टु ने बताया कि उनके पास बरामद वही ट्रैक्टर हैं जो सुनील सिंह और सुनील कुमार तिवारी से एग्रीमेंट करके हम लोग ट्रैक्टर लिये थे. अन्य ट्रैक्टरों के बारे में पूछा गया तो बताए कि कुछ ट्रैक्टर हम लोगों ने दयापुर नकई बार्डर के पास बंद पड़ी खंडहर नुमा फैक्ट्री मे छुपाकर खड़े किए हैं. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किया है. बताया कि यह वही ट्रैक्टर हैं जिन्हे हम लोग एग्रीमेंट व झांसे में फसाकर कई लोगों से लेकर सुदूर जनपदों मे गिरवी रखकर कुछ पैसे ले लेते थे तथा इन्हीं में से कुछ ट्रैक्टर हम लोग नम्बर प्लेट बदल-बदल कर प्रयोग में लेते थे. जब आप लोगों द्वारा इन ट्रैक्टरों की बरामदगी के लिए विभिन्न जनपदों में दबिश दी जाने लगी तब हम लोगों को जानकारी होने पर इन ट्रैक्टरों को वापस लाकर हम लोग यहीं इकट्ठा किए थे और मुफीद समय का इन्तजार कर रहे थे कि किसी कबाड़ी के यहां बेचकर इन ट्रैक्टरों को कटवा देते.

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लोहता प्रवीन कुमार, दरोगा विशाल कुमार सिंह, दरोगा अनुज कुमार शुक्ला,हेड कांस्टेबल सत्यप्रकाश सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, मोहन कुमार और सर्विलांस सेल से कांस्टेबल प्रेम पंकज शामिल रहे.

बरामद वाहनों का विवरण-

1. वादी सुनील सिंह पुत्र गिरजा सिंह नि० विशुनपुर लोहता वाराणसी की ट्रैक्टर नं0 UP65DE2714 व इससे अटैच एक लाल रंग की ट्राली

2. वादी के छोटे भाई अशोक सिंह पुत्र कैलाश सिंह नि० विशुनपुर लोहता वाराणसी की ट्रैक्टर नं0 UP65DF2172

3. लालबहादुर यादव पुत्र बेचन यादव नि० शहावाबाद रोहनिया वाराणसी की ट्रैक्टर नं0 UP65CC5928 4. मनोज यादव पुत्र शिवशंकर यादव नि० भट्ठी लोहता वाराणसी की ट्रैक्टर नं0 UP65DC5620

5. बनारसी यादव पुत्र स्व० कमला यादव निवासी कोईराजपुर हरहुआ बड़ागांव वारणसी रजि० संख्या UP65BS1387 व इससे अटैच एक नीले रंग की ट्राली। 

मु0अ0सं0 180/2024 धारा 420/406 भा0द0वि0 से सम्बन्धित बरामदशुदा ट्रैक्टर/वाहन का विवरण-

1. वादी सुनील कुमार तिवारी पुत्र आशाराम तिवारी नि० भट्टी लोहता वाराणसी की ट्रैक्टर नं0 UP65EJ7123 व इससे अटैच केशरिया रंग का रोटावेटर 
2. भोरिक यादव पुत्र मंगल नि० भट्ठी लोहता वाराणसी की ट्रैक्टर नं0 UP65ER3792

अन्य बरामदशुदा ट्रैक्टर/वाहन का विवरण-

1 . संजय कुमार पुत्र महेन्द्र प्रताप सिंह नि० हरदरा कछवा मिर्जापुर की ट्रैक्टर UP63AC0976 
2. बृजभूषण सिंह पुत्र कैलाशनाथ सिंह नि० भड्डी लोहता वाराणसी की बोलेरो संख्या UP65DE1213