तमिलनाडु ट्रेन हादसा : राहुल और प्रियंका गांधी ने केंद्र पर उठाए सवाल, कहा-सरकार के जागने से पहले कितने और...
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तमिलनाडु में हुई ट्रेन दुर्घटना के बाद केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की और आरोप लगाया कि बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं से कोई सबक नहीं लिया जा रहा.
तमिलनाडु के कावरापेट्टई स्टेशन के पास पिछले शुक्रवार को मैसूर से दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस (12578) एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे कई लोग घायल हो गए. इस हादसे के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस दुर्घटना के बाद केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की और आरोप लगाया कि बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं से कोई सबक नहीं लिया जा रहा.
बता दें कि, शुक्रवार को तेज रफ्तार से आ रही बागमती एक्सप्रेस गलती से मुख्य लाइन के बजाय लूप लाइन पर चली गई और खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में कई यात्री घायल हुए और एक डिब्बे में आग लग गई.
राहुल गांधी का केंद्र पर तीखा प्रहार
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, "मैसूर-दरभंगा ट्रेन हादसा भयावह है और यह ओडिशा के बालासोर में हुई घटना की याद दिलाता है, जहां एक यात्री ट्रेन मालगाड़ी से टकराई थी. इतने हादसों और सैकड़ों जानें जाने के बावजूद कोई सीख नहीं ली गई. जवाबदेही शीर्ष पर होनी चाहिए. आखिरकार इस सरकार के जागने से पहले कितने और परिवार तबाह होंगे?"
प्रियंका गांधी का केंद्र पर सवाल
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए. उन्होंने अपने वाट्सएप चैनल पर लिखा, "देश में ट्रेन दुर्घटनाएं इतनी आम हो गई हैं कि एक के बाद एक हादसे होते जा रहे हैं, लेकिन न तो कोई जिम्मेदारी तय की जा रही है और न ही कोई ठोस कदम उठाया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इन ट्रेनों में सफर करने को मजबूर हैं, क्योंकि सुरक्षित यात्रा की जिम्मेदारी से सरकार ने मुंह मोड़ लिया है.