फर्जी पुलिसकर्मियों की करतूत: तलाशी के नाम पर बिहार के आभूषण व्यापारी के उड़ा दिए 5.10 लाख, पुलिस जांच में जुटी...
वाराणसी, भदैनी मिरर। बिहार से आभूषण के व्यापार को बनारस आये व्यापारी से दो उच्चक्कों ने खुद को पुलिस बताकर चेकिंग के नाम पर दिनदहाड़े सरेराह उनके बैग से 5 लाख 10 हजार रुपये उड़ा दिए। घटना से हदप्रद कारोबारी ने इसकी लिखित तहरीर कोतवाली पुलिस को दी तो महकमें में हड़कम्प मच गया। शिकायत पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी लेकिन अभी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
बिहार के बक्सर निवासी आभूषण कारोबारी राजेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि वह बीती 16 जुलाई को चांदी के जेवर खरीदने वाराणसी आए थे। उनके पास उनका 1 लाख 80 हजार, उनके बेटे रंजन के 1 लाख 80 हजार और रिश्तेदार देवदीप के 1 लाख 50 हजार रुपये थे। इस तरह से उनके बैग में 5 लाख 10 हजार रुपये थे। वह मच्छोदरी पार्क के समीप स्वामीनाथ मंदिर के पास अपने वाहन से उतरे और चौक जाने के लिए रिक्शे में बैठने लगे। इसी बीच तकरीबन 5 फीट 8 इंच लंबा लगभग 40 वर्ष का एक हृष्टपुष्ट युवक उनके पास आया।
राजेंद्र ने बताया कि उनके पास आए युवक ने उनसे कहा कि सामने बाइक पर साहब बैठे हैं, चलो वह बुला रहे हैं। तथाकथित साहब के पास जाने पर उसने युवक को उनका बैग चेक करने को कहा। इसके बाद तथाकथित साहब उनसे पूछा कि शराब पी रखी है क्या, अपना मुंह सुंघाओ। युवक और उसका साहब दोनों उन्हें अपनी बातों में उलझा कर उनका बैग चेक करते रहे। इसके बाद दोनों उन्हें बैग थमा कर बाइक स्टार्ट कर चल दिए। उन्होंने अपना बैग चेक किया तो उसमें से 5 लाख 10 हजार रुपये गायब थे। वह जब तक शोर मचाते या किसी से मदद मांगते तब तक बाइक सवार दोनों उचक्के उनकी आंखों के सामने से गायब हो चुके थे।
टीमें गठित कर काम चल रहा, जल्द होगी गिरफ्तारी
एसीपी कोतवाली प्रवीण सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज कर टीमें गठित कर दी गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही टीमें मैन्युअल और सर्विलांस दोनों की मदद से कार्य कर रही है। जल्द ही घटना को अंजाम देने वालों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।