Varanasi: छठ पूजा और देव दीपावली की तैयारियां तेज, गंगा घाटों पर सिल्ट सफाई अभियान शुरू

बाढ़ के बाद गंगा घाटों पर जमा सिल्ट की सफाई का काम तेजी से शुरू हो गया है. आगामी छठ पूजा और देव दीपावली के मद्देनजर यह सफाई विशेष रूप से की जा रही है

Varanasi: छठ पूजा और देव दीपावली की तैयारियां तेज, गंगा घाटों पर सिल्ट सफाई अभियान शुरू

वाराणसी, भदैनी मिरर। बाढ़ के बाद गंगा घाटों पर जमा सिल्ट की सफाई का काम तेजी से शुरू हो गया है. आगामी छठ पूजा और देव दीपावली के मद्देनजर यह सफाई विशेष रूप से की जा रही है. नगर निगम द्वारा मोटर पंपों के जरिए पानी के प्रेशर से सिल्ट को गंगा नदी में बहाने का काम किया जा रहा है.

सफाई के लिए नगर निगम के कर्मचारियों की तैनाती की गई है, जो स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घाटों की सफाई में जुटे हुए हैं. फिलहाल तुलसी घाट, गंगा महल घाट, रिवा घाट, अस्सी घाट और रविदास घाट पर सफाई कार्य शुरू हो चुका है.

नगर निगम के कर्मचारियों का कहना है कि अगले 10 दिनों के भीतर सभी घाटों को पूरी तरह साफ कर दिया जाएगा. सिल्ट के कारण गंगा में स्नान करने वालों और नाव पर सवार होने वाले पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, जिसे देखते हुए सफाई कार्य में तेजी लाई गई है.