90 सफाईकर्मी हुए सम्मानित: कोरोना योद्धा के रुप में होप संस्था ने दिया सम्मान, राशन सामग्री भी किया वितरित...
वाराणसी (Varanasi) से सटे सोनभद्र जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में होप वेलफेयर ट्रस्ट (Hope Welfare Trust) ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में अनेकों कार्य किए है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी काफी काम इस संस्था ने किया है।
वाराणसी,भदैनी मिरर। कोरोना संक्रमण काल में नाविकों, सफाईकर्मियों को लगातार मदद पहुंचाने वाली संस्था होप वेलफेयर ट्रस्ट (Hope Welfare Trust) ने अपने चितईपुर स्थित कार्यालय में कोरोना योद्धा के रूप में सफाईकर्मियों को सम्मानित किया। सम्मान पाकर सफाईकर्मियों के चेहरे पर अलग ही भाव दिखा। सफाईकर्मियों ने कहा कि हम सबकी गंदगी साफ तो करने है लेकिन सम्मान तो कोई विरला ही देता है। यह सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम जोनल अधिकारी रामसकल यादव और एथलीट नीलू मिश्रा ने दिया। इनके साथ मंच पर विशिष्ठ अतिथि के रुप में विनयानंद, सहकारी समिति के प्रमुख विपिन अग्रवाल और संस्था के लीगल सलाहकार अधिवक्ता राहुल सिंह उपस्थित थे।
संस्था के प्रेसिडेंट रवि मिश्र व सेक्रेटरी दिव्यांशु ने बताया कि करोना काल में सारे लोग जब अपने घरों में थे उस समय कोरोना योद्धा के रूप में सफाई करने का कार्य इन सफाईकर्मियों ने किया। इन्होंने कोरोना से प्रत्यक्ष मुकाबला किया। ऐसे 90 करोना योद्धाओं को प्रमाण पत्र और राशन का सामान देकर सम्मानित किया गया है। इस दौरान होप संस्था की तरफ से नितेश जायसवाल, श्यामकांत, संदीप गुप्ता, सौरभ, आयुष, अभयशंकर तिवारी (कुबेर) आदि लोग मौजूद थे।