UP Bypolls Election : 9 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव तारीखों का ऐलान, जानें कब होगा मतदान
उत्तर प्रदेश की 9 रिक्त विधानसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग ने उपचुनाव का कार्यक्रम मंगलवार को जारी कर दिया है. सभी सीटों पर एक ही चरण में चुनाव कराए जाएंगे.
उत्तर प्रदेश की 9 रिक्त विधानसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग ने उपचुनाव का कार्यक्रम मंगलवार को जारी कर दिया है. सभी सीटों पर एक ही चरण में चुनाव कराए जाएंगे.इस संबंध में चुनाव आयोग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी. चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही इन सीटों पर आचार संहिता लागू हो गई है.
चुनाव आयोग के अनुसार, यूपी की सभी सीटों पर 18 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है, जबकि 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकेंगे. मतदान 13 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी.
सभी प्रमुख पार्टियों ने तैयारियां की तेज
चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक दलों ने उपचुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इन उपचुनावों का परिणाम भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी (सपा) के लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकता है. लोकसभा चुनावों में सपा को 37 सीटें मिली थीं, जिससे यह चुनाव सपा के लिए और अधिक अहम बन गया है. दूसरी ओर, बीजेपी अपनी पिछली गलतियों से सीखते हुए इस बार पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को उपचुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे पार्टी चुनावी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.