मुजफ्फरनगर, मेरठ समेत यूपी के 46 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, IMD ने बताया आगे कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है. इसमें गोरखपुर, वाराणसी, सहारनपुर, हापुड़, मुजफ्फरनगर और मेरठ सहित 46 जिलों में बारिश की उम्मीद है. 8 अक्टूबर को प्रदेश के दोनों क्षेत्रों में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है

मुजफ्फरनगर, मेरठ समेत यूपी के 46 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, IMD ने बताया आगे कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कहीं भारी बारिश हो रही है तो कहीं उमस का प्रकोप बना हुआ है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश के साथ बिजली गिरने और गरज-चमक की संभावना जताई गई है.

कई जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है. इसमें गोरखपुर, वाराणसी, सहारनपुर, हापुड़, मुजफ्फरनगर और मेरठ सहित 46 जिलों में बारिश की उम्मीद है. 8 अक्टूबर को प्रदेश के दोनों क्षेत्रों में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है, जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है. साथ ही पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने और गरज के साथ बादल छाने की संभावना बनी हुई है.

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 9 अक्टूबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, हालांकि कुछ स्थानों पर हल्की बौछारें हो सकती हैं.