देर रात गरीबों का हाल जानने निकले कलेक्टर ने वितरित किया कंबल, शेल्टर होम का निरीक्षण कर दिया यह निर्देश...

जिलाधिकारी वाराणसी एस. राजलिंगम मंगलवार की रात पटरियों पर सोने वाले गरीबों का हाल जानने सड़क पर निकल पड़े उन्होंने इस दौरान गरीबों में कंबल वितरण किया.

देर रात गरीबों का हाल जानने निकले कलेक्टर ने वितरित किया कंबल, शेल्टर होम का निरीक्षण कर दिया यह निर्देश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जिलाधिकारी एस.राजलिंगम मंगलवार की रात्रि 11 बजे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों की पटरियों, चबूतरो आदि जगहों पर खुले में रात बिताने वालों की खबर लेने निकले और उन्हें कम्बल वितरित किए.

गोलगड्डा क्षेत्र में पटरियों पर सो रहे गरीबों को कम्बल दिये तथा अलईपुरा शेल्टर होम में पहुंच कर वहां ठंड से बचाव के उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली तथा उसमें ठहरे हुए लोगों का हाल जाना. इसके पश्चात् कैंट रेलवे स्टेशन के पास कमलापति त्रिपाठी स्कूल के निकट फ्लाई ओवर के नीचे नगर निगम द्वारा बनाए गए रैन बसेरा में गये और वहां पर खाली बेड देखकर कहा कि क्षमता के अनुसार सभी रैन बसेरों में, बाहर खुले में सो रहे लोगों को जानकारी देकर भेजा जाय जिससे ठंड की मार से बच सकें. भ्रमण के दौरान अपर नगर आयुक्त नगर निगम तथा तहसीलदार सदर व अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे.