पुलिस कमिश्नर ने दो थानों का किया औचक निरीक्षण, इन कमियों को दूर करने का दिया निर्देश...
पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने मंगलवार को दो थानों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कमियों को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर (CP) मुथा अशोक जैन ने मंगलवार को चौबेपुर और सिंधोरा थानों का औचक निरीक्षण किया. पुलिस कमिश्नर के अचानक थाने पहुंचने से थानेदारों की धुकधुकी बढ़ गई. उन्होंने दोनो थानों पर सबसे पहले सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, बैरक, मेस के अलावा जनसुनवाई डेस्क की समीक्षा की. इस दौरान थानेदारों की मिली कमियों को यथाशीघ्र दूर करने का उन्होंने निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन बैरक का निरीक्षण कर समयबद्ध तरीके से कार्य को पूर्ण करने के लिए भी निर्देशित किया.
अपराध पर लगाए प्रभावी अंकुश
मुथा अशोक जैन ने मालखाने में पड़े मालों के निस्तारण हेतु थानेदारों को निर्देशित किया. वहीं मुकदमों से संबंधित बेतरतीब खड़े वाहनों को सही तरीके से रखने के निर्देश दिए. सीपी ने कहा की थाने में निरंतर साफ सफाई रखी जाए, ताकि आगंतुकों को देखने में भी अच्छा लगे. उन्होंने दोनों थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में चोरी नकबजनी सहित अन्य आपराधिक मामलों में प्रभावी अंकुश लगाएं.
जनशिकायतों का करें निस्तारण
पुलिस कमिश्नर अशोक जैन ने निरीक्षण के दौरान प्राप्त कमियों को यथाशीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश देते हुए कहा कि थाने पर आए हुए लोगों की समस्याओं को सुनकर उस टक्कर इतनी तारण किया जाए. इस दौरान थाना सिंधोरा के निरीक्षण में महिला हेल्प डेस्क जन शिकायत प्रकोष्ठ के पृथक्करण हेतु संबंधित को निर्देशित किया.