#Photos: विदेशी पर्यटकों को लेकर ढाई साल बाद बनारस स्टेशन पहुँची महाराजा एक्सप्रेस, बनारसी अंदाज में हुआ स्वागत...
कोरोना के बाद करीब ढाई साल के उपरांत महाराजा एक्सप्रेस विदेशी पर्यटकों को लेकर वाराणसी पहुंचा है. इससे काशी में पर्यटन को उछाल मिलेगा.
वाराणसी, भदैनी मिरर। दुनिया में अपनी खूबसूरत इंटीरियर और राजसी ठाट के लिए प्रसिद्ध महाराजा एक्सप्रेस बनारस स्टेशन पर शुक्रवार को साढ़े 11 बजे ढाई साल बाद पहुंची. ट्रेन दिल्ली से आई है जिसमें अधिकांश पर्यटक विदेशी थे. ट्रेन से उतरे विदेशी मेहमानों बनारस स्टेशन पर बुके व ॐ नमः शिवाय लिखे अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया गया, तत्पश्चात बस में बैठने के पूर्व उन्हें माला पहनाकर तिलक भी लगाया गया.
ओशियन टूर के अभिषेक सिंह ने बताया की इस लग्जरी ट्रेन में 31 विदेशी पर्यटक सवार थे और यह लग्जरी ट्रेन 23 अक्टूबर को दिल्ली से चलकर जयपुर, ओरछा तथा खजुराहो होते हुए आज बनारस स्टेशन पर पहुँची है. स्टेशन परिसर में विदेशी पर्यटकों का शहनाई वादन व ढोल नगाड़े से स्वागत किया गया. यहां से बस में बैठकर उन्हें होटल ताज के लिए रवाना किया गया तथा वहां लन्च के बाद सभी पर्यटक सारनाथ जाएंगे व वहां से वापसी होटल ताज में होगी जहां कुछ देर आराम करने व चाय पीने के बाद सभी पर्यटक शाम को दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में सम्मिलित होकर वापस बनारस स्टेशन से महाराजा एक्सप्रेस द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. इस दौरान बनारस स्टेशन पर स्वागत से अभिभूत होकर एक विदेशी पर्यटक झूम उठा. टूर कंपनी के लोगों ने बताया की कोरोना काल के बाद इस तरह विदेशी पर्यटकों के यहां आने से पर्यटन व्यवसाय में सुधार होगा तथा आगे और भी विदेशी पर्यटक वाराणसी आएंगे.